आज मेरा जन्मदिन है.अंडमान में मैंने अपने दो जन्म-दिन सेलिब्रेट किए और अब फिर से मुख्यभूमि में..इलाहाबाद में. अंडमान के खूबसूरत बीच अभी भी याद आते हैं. यहाँ इलाहाबाद में भी तो गंगा जी हाँ, संगम है..और भी ढेर सारी जगहें. अभी तो सब घूमना बाकी है. पापा आजकल आफिस में बहुत बिजी हैं. आपको इलाहाबाद की ढेर सारी तस्वीरें भी तो दिखानी हैं.फ़िलहाल, आज जन्म-दिन की बातें. आज तो सन्डे भी है. खूब सारी मस्ती और पार्टी तो बनती ही है।
!! जन्मदिन पर आप सभी के प्यार और आशीर्वाद का इंतजार बना रहेगा !!
****************************************************
आज मेरे जन्म-दिन पर पढ़िए रविकर अंकल जी की यह प्यारी सी कविता, जिसे उन्होंने अपने ब्लॉग दिनेश की टिपण्णी - आपका लिंक पर कृष्णा की संरक्षिता, स्नेहिल आशीर्वाद - शीर्षक से प्रकाशित किया है-
कृष्णा की संरक्षिता, स्नेहिल आशीर्वाद ।
जन्मदिवस की शुभ घडी, बाजे मंगल-नाद ।
बाजे मंगल-नाद, फैलती कीर्ति-पताका ।
रोशन करती नाम, पिता दादा जी माँ का ।
विद्या बुद्धि विवेक, बढ़े हर पाख अक्षिता ।
ताके ईश्वर नेक, कृष्णा की संरक्षिता ।।
11 टिप्पणियां:
अक्षिता बिटिया को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनायें...
अक्षिता (पाखी )को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें। हम पाखी के दीर्घ,स्वस्थ,सुंदर,सुखद एवं समृद्ध जीवन की मंगलकामना करते हैं।
JANAMDIN KI BAHUT BAHUT BADHAI PAAKHI...KHOOB DHAMAAL KARNA AUR HAAN HUME BHI BATANA KAISE MANAYA JANAMDIN:) !!!
Happy birthday Dear!
Happy b'day Akshita.....
Many-many happy returns of the day to you... celebrate your day with great joy, smiles $ enthusiasm...!!!
HAPPY BIRTHDAY TO AKSHITA.
happy birthday by shikha shalini .mere jile ke neta ko C.M.bana do and 498-a
happy B day
अक्षिता को तो जन्मदिन पर हमने 25 मार्च को ही शुभकामनाये दी थीं, पर यहाँ भी शुभकामनायें और आशीर्वाद !!
नन्हीं ब्लागर अक्षिता (पाखी) को जन्म-दिवस पर देर से ढेर सारी बधाइयाँ.
Hamar Cake kahan hai ???
एक टिप्पणी भेजें