देवानंद साहब नहीं रहे. दादा जी बताते हैं कि वो उनके ज़माने के हीरो थे. पापा ने बताया कि देवानंद जी आरंभ में पत्रों की छंटाई का कार्य करते थे. फिर देखते-देखते हीरो बन गए. मैंने उन्हें तमाम चैनल्स पर देखा है, पर आज तक उनकी कोई मूवी नहीं देखी. मामा-पापा ने तो उनकी कुछेक फ़िल्में देखी हैं. अब मैं भी उनकी कोई फिल्म देखुन्गीं, तभी तो पता चलेगा कि लोग उन्हें सदाबहार-हीरो क्यों कहते थे..!
देवानंद जी भगवान जी के पास चले गए, पर अपनी फिल्मों से वे सदैव जिन्दा रहेंगें....श्रद्धांजलि !!
16 टिप्पणियां:
सिनेमा का शिखर पुरुष चला गया।
बेहद दुखद समाचार ...विनम्र श्रद्धांजलि
श्रद्धांजलि देवानंद को |
देवानंद जी का जाना मन को दुखी कर गया..श्रद्धांजलि.
देवानंद जी का जाना मन को दुखी कर गया..श्रद्धांजलि
देवानंद साहब की मैं बहुत बड़ी फैन हूँ...अफसोसजनक रहा उनका दुनिया से जाना.
देवानंद साहब के जाने से हिंदी फिल्म जगत का एक महत्वपूर्ण युग ख़त्म हो गया....श्रद्धांजलि
'ब्लॉग बुलेटिन' पर आपकी पोस्ट को हमने शामिल किया है देव साहब को एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि देने में - पधारें - और डालें एक नज़र - आज फ़िर जीनें की तमन्ना है...... देव साहब को भावपूर्ण श्रद्धांजलि.... ब्लॉग बुलेटिन
समय सन्दर्भ की अत्यावश्यक प्रस्तुति, आभार.
कृपया मेरी नवीन प्रस्तुतियों पर पधारने का निमंत्रण स्वीकार करें.
बेहद दुखद समाचार..देवानंद साहब के जाने से हिंदी फिल्म जगत का एक महत्वपूर्ण युग ख़त्म हो गया.. सिनेमा का शिखर पुरुष चला गया..देवानंद जी का जाना मन को दुखी कर गया...विनम्र श्रद्धांजलि....
देव साहब को विनम्र श्रधांजलि ......
बेटू, एक दिन सबको जाना होता है...यही सच है!!
नमन एवं श्रद्धांजलि!!
हार्दिक श्रद्धांजलि
देवानंद हीरो थे जगत के
हरदम सदाबहार
बच्चे , बूढ़े और जवां ने
दिया था उनको प्यार
फ़िल्में उनको रखेंगी जिंदा
बनी है बेशुमार
छोड़ देह को चले गये वे
लेंगे नव अवतार..
दीनदयाल शर्मा
बाल साहित्यकार
एक परम युग का अंत हो गया
परमपिता परमेश्वर देवानंद जी की आत्मा को शान्ति प्रदान करे !
हम तो उनके बहुत बड़े फैन हैं..उनका जाना अखर गया.
सदाबहार देवानंद जी भले ही हमारी पीढ़ी के ना रहे हों, पर उनका जूनून अभी भी सर चढ़कर बोलता था..विनम्र श्रद्धांजलि..
एक टिप्पणी भेजें