आप सब 'पाखी' को बहुत प्यार करते हैं...

शुक्रवार, नवंबर 18, 2011

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा जारी बुक आफ रिकार्ड्स में अक्षिता (पाखी)



'कला और ब्लागिंग' (Excellence in the Field of Art and Blogging) के क्षेत्र में उपलब्धि के लिए बाल दिवस, 14 नवम्बर 2011 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कृष्णा तीर्थ जी द्वारा अक्षिता (पाखी) को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (National Child Award) प्रदान किया गया. इस अवसर पर बुक आफ रिकार्ड्स के रूप में एक बुकलेट 'उत्कृष्ट उपलब्धि हेतु राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2011' भी जारी की गई. इसमें वर्ष 1996 से अभी तक पुरस्कृत सभी बच्चों के नाम राज्यवार दिए गए हैं. इस बार पुरस्कृत सभी बच्चों के बारे में एक-एक पेज पर Citation रूप में उनकी उपलब्धियों का विवरण है. अक्षिता (पाखी) के बारे में आप इन पेज को बड़ा करके पढ़ सकते हैं-

15 टिप्‍पणियां:

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

पाखी को बहुत बहुत बधाई हो।

Deepak Saini ने कहा…

पाखी को बहुत बहुत बधाई हो।

रुनझुन ने कहा…

Congrats!!!

संजय भास्‍कर ने कहा…

...... बहुत बहुत बधाई पाखी

रेखा ने कहा…

पाखी को ढेर सारी बधाइयाँ

S R Bharti ने कहा…

यह हम सबके लिए बेहद गौरव की बात है कि अक्षिता 'राष्ट्रीय बाल पुरस्कार' को प्राप्त करने वाली सबसे कम उम्र की प्रतिभा है.यही नहीं यह प्रथम अवसर था, जब किसी प्रतिभा को सरकारी स्तर पर हिंदी ब्लागिंग के लिए पुरस्कृत-सम्मानित किया गया. वाकई एक साथ दो रिकार्ड...अक्षिता को इस अवसर पर बधाइयाँ और उनके मम्मी-पापा श्रीमती आकांक्षा जी और श्री कृष्ण कुमार यादव जी को नमन, जिन्होंने अपनी सु-पुत्री को इस योग्य बनाया.

S R Bharti ने कहा…

Great achievment to be included in Book of Records...congts.

Bhanwar Singh ने कहा…

इत्ती सी उम्र और इतनी बड़ी कामयाबी. अक्षिता (पाखी) जी ने तो ब्लागिंग को सरकारी स्तर पर भी मान्यता दिला दी. आखिर पहली हिंदी-ब्लागर जिसने ब्लागिंग के लिए कोई पुरस्कार राजकीय स्तर पर हासिल किया. नेशनल चाइल्ड अवार्ड के लिए ढेरों शुभकामनायें.

Shahroz ने कहा…

क्या बात है, हर तरफ पाखी की ही चर्चा..जलवे हैं आजकल पाखी के..बधाई.

Amit Kumar Yadav ने कहा…

यूँ ही सर्वत्र छाई रहो...आपने तो वैसे भी ब्लागिंग में इतिहास रच दिया है..बधाई.

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ Pravin Uncle,
@ Deepak Uncle,
@ Runjhun,
@ sanjay Uncle,
@ Rekha Aunty,

आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए ढेर सारा धन्यवाद और प्यार भी. बस ऐसे ही अपना स्नेह बनाये रखियेगा.

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ SR Bharti Uncle,
@ Bhanvar Uncle,


Thanks for ur sweet words.

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ Amit Chachu,

देखा, पहला सम्मान लेने आप गए थे और इस बार मैं..हैं न आपके लिए भी गर्व की बात.

मन-मयूर ने कहा…

अक्षिता आपकी उपलब्धि ही ऐसी है कि हर जगह चर्चा होगी..बधाई और प्यार.

मन-मयूर ने कहा…

अक्षिता आपकी उपलब्धि ही ऐसी है कि हर जगह चर्चा होगी..बधाई और प्यार.