इस टैंक को आप पहचानते हैं. यह विजयंत टैंक है, जिसने 1971 के भारत-पाक युद्ध में भाग लिया था. अब यह पोर्टब्लेयर के मरीना पार्क में लगा है.
इसके सामने खड़े होकर फोटो खिंचवाने का मजा ही कुछ और है.
इस टैंक के बारे में आप भी कुछ जानकारी हासिल कीजिए.
..वाकई, यह विजय का प्रतीक है.
आप भी कभी पोर्टब्लेयर आयें, तो मरीना-पार्क में इस टैंक के पास खड़े होकर विजयी-भाव का अहसास करें !!
12 टिप्पणियां:
u r such a cutie-pie
looking forward to your new posts !!!
जब हम पोर्ट ब्लेयर घूमने आयेंगे तो हम भी यहाँ फोटो जरूर खिचायेंगे
भारतीय विजय का गर्व।
बेटा पाखी, मैं बहुत दिन बाद तुम्हारी पोस्ट पर आ पाया ,sorry बेटा.
विजयंत टैंक के साथ तुम्हारी फोटो बहुत प्यारी है.तुम खूब पढ़ो,सुखी रहो.
हमारी जीत का गौरव.....
tanks pakhi hamare blog par aane ke liye aap ki chaklet hamare pas hai jab milege tab mil kar khayege ha......bye.
बहुत सुन्दर तस्वीरें! आप बहुत प्यारी लग रही हैं!
1971 की यादें फिर से ताजा हो गईं.वैसे भी पोर्टब्लेयर क्रांति का तीर्थ है. सुन्दर फोटो. पाखी बिटिया को आशीष और प्यार.
पाखी तो बैठे-बैठे ही पोर्टब्लेयर की सैर करा दे रही हैं..
पाखी के चित्र भी लाजवाब...जय हो.
वेरी गुड ...तुम्हारी सुन्दर सी फोटो भी देख ली और विजयन्त टैंक की जानकारी भी मिल गई...एक साथ दो दो काम!!!
बहुत प्यारे प्यारे फोटोग्राफ्स .खुश रहो.
एक टिप्पणी भेजें