आज आप सभी को एक अच्छी सी खबर सुनाती हूँ. मेरे सबसे छोटे मामा जी को गुजरात में बेस्ट कलेक्टर (DM)का अवार्ड मिला है. मामाश्री अश्विनी कुमार यादव जी को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्ष 2009-2010 के लिए बेस्ट कलेक्टर (DM)का अवार्ड प्राप्त हुआ है। यह अवार्ड उन्हें जूनागढ़ के जिलाधिकारी के कार्यकाल हेतु दिया गया है. इस हेतु मामाश्री अश्विनी कुमार जी को 51,000 रूपये का नकद इनाम और जूनागढ़ जिले के लिए 20 लाख रूपये का इनाम दिया गया है. मामा अश्विनी कुमार जी को इससे पहले वर्ष 2007-08 के लिए भी बेस्ट कलेक्टर (DM)का अवार्ड दिया जा चुका है और उससे पूर्व वर्ष 2002-03 के लिए बेस्ट जिला विकास अधिकारी (DDO)का अवार्ड भी प्राप्त हो चुका है।
मामा जी आई. आई. टी. कानपुर से बी.टेक पश्चात् 1997 बीच के IAS अधिकारी रूप में गुजरात कैडर में चयनित हुए थे. मेरा ननिहाल उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद के सैदपुर क्षेत्र में हैं, सो मामा जी भी वहीँ के हैं. वैसे मेरे दो मामा जी और हैं. मझले मामाश्री समीर सौरभ जी आजकल उत्तर प्रदेश पुलिस में उप पुलिस अधीक्षक (CO City, Kanpur) तो बड़े मामाश्री पीयूष कुमार जी बहुराष्ट्रीय कंपनी में उप महाप्रबंधक (DGM) हैं।
मामाश्री अश्विनी कुमार जी को बेस्ट कलेक्टर का अवार्ड मिलने पर ढेरों बधाई और प्यार !!
मामा जी आई. आई. टी. कानपुर से बी.टेक पश्चात् 1997 बीच के IAS अधिकारी रूप में गुजरात कैडर में चयनित हुए थे. मेरा ननिहाल उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद के सैदपुर क्षेत्र में हैं, सो मामा जी भी वहीँ के हैं. वैसे मेरे दो मामा जी और हैं. मझले मामाश्री समीर सौरभ जी आजकल उत्तर प्रदेश पुलिस में उप पुलिस अधीक्षक (CO City, Kanpur) तो बड़े मामाश्री पीयूष कुमार जी बहुराष्ट्रीय कंपनी में उप महाप्रबंधक (DGM) हैं।
मामाश्री अश्विनी कुमार जी को बेस्ट कलेक्टर का अवार्ड मिलने पर ढेरों बधाई और प्यार !!
(In Picture : Mr. Ashvini Kr., IAS (Mama Ji), Mr. Vasudev Yadav, Addl. Director, Education (Father-in-law of Mama Ji), Akshita, Mr. Rajendra Prasad (Nana Ji), Mr. KK Yadav (Papa Ji) & Mr. Samir Saurabh, CO Kotwali, Kanpur (Mama Ji).
32 टिप्पणियां:
बहुत बहुत बधाई आपके मामा जी को!
बहुत अच्छी खबर ...हमारी तरफ से मामा जी को बधाई देना ...
@ Yashvant Uncle,
@ Sangita Aunty ji,
Thanks for Wishes.
बड़े घर की बिटिया हो पाखी. पापा से लेकर मामा तक सब सिविल सर्विसेज में कायम हैं. आपके एक मामा जी, जो यहाँ कानपुर में CO कोतवाली हैं, उन्हें तो देखा है. काफी तेज तर्रार अधिकारी हैं. अब दूसरे वाले मामा जी के बारे में भी पता चल गया. मामा जी को हम सभी की तरफ से ढेरों बधाई देना.
..मामा जी की पिक्चर भी तो लगाओ.
My sweet angel अक्षिता (पाखी),
आपके मामा जी को बेस्ट जिला कलेक्टर का अवार्ड मिलने पर आपको और आपके मामा जी को हार्दिक शुभकामनाएं....
वैसे ये अवार्ड तो उन्हें मिलना ही था क्योंकि वे हमारी Best-Best sweet angel Pakhi के मामा जी जो हैं.....
पाखी और उसके मामा जी को बहुत बधाई...
बहुत अच्छी खबर सुनाई । आप सब को बधाई।
आपके मामाजी यूँ ही अच्छा कार्य करते रहें ।
बधाई हो
Apko aur apke mama ji ko badhai ho
प्यारे मामाजी को हार्दिक शुभकामनाएँ...
वाह भई बल्ले बल्ले
मामा जी को बेस्ट डीएम अवार्ड की बधाई और पाखी को 'बेस्ट डीएम की भांजी' होने की बधाई... :)
आपके मामा जी को बेस्ट जिला कलेक्टर का अवार्ड मिलने पर आपको और आपके मामा जी को हार्दिक शुभकामनाएं....
बहुत बहुत बधाई आपके मामा जी को| धन्यवाद|
आपके मामू को बहुत बधाई, वैसे आपके मामू हमारे स्कूल में पढ़े हैं।
बहुत सुखद समाचार है ..बहुत बहुत बधाई आपको और मामाजी को
धन्यवाद पाखी, आपने अब फोटो लगा दी.
हमें पता है कि पाखी भी बड़े होकर बैस्ट कलेक्टर का अवार्ड लेगी ! शुभकामनायें !
आपके मामा अश्विनी जी को इस उपलब्धि पर ढेरों बधाई. यह जानकर और भी ख़ुशी हुई कि आप चर्चित ब्लागर आकांक्षा यादव जी के भाई हैं.
आपके मामा अश्विनी जी को इस उपलब्धि पर ढेरों बधाई. यह जानकर और भी ख़ुशी हुई कि आप चर्चित ब्लागर आकांक्षा यादव जी के भाई हैं.
badhai....
हमारी ओर से भी बधाई !
वाह भई पाखी छोटी सी हो मम्मी पापा के माध्यम से ब्लॉगिंग की दुनिया में छाई हो और तुम्हारे मामाजी को अवार्ड मिला हमें खुशी हुई मामा जी की बहन यानि अपनी मम्मी को हमारी तरफ से बधाई देना । हम तो यही कहेंगें आप के दोनों मामा जी को -- आखिर मामा किस के हो पाखी के अवार्ड तो मिलेगा ही ना । पाखी बात करती रहना तुम्हारी नन्ही बहन को बहुत सारा प्यार मम्मी पापा को हैलो
congrats
अच्छे मॊके पर आया हू :) मिठाई जरूर खाऊगा..पहले से ही बोल दे रहा हू..लॆपटाप वाली मेल पापा को दे देना..कल मेरे पेपर हे सो वाकी बाते बाद मे..पहले तो तुम्हे इतने दिन खूब मिस किया तुम्हे ढेर सारी चाकलेट...पर अकेले मत खाना..अब तुम बडी हो गयी हो..छोटी को भई देना..होली के ढेर सारी बधाईया..क्या करे बाते बहुत करनी हॆ पर समय कम हॆ..अब मेरा नेट हमेशा सही रहेगा..सो exam के बाद खूब मस्ती करेगे हम दोनो...खूब सारा प्यार..............
आपके मामा जी को बहुत बहुत बधाई .........
कित्ती सारी बधाइयाँ..आप सभी की बधाइयों के लिए ढेर सारा प्यार और आभार !!
@ Shahroz Aunty,
तब तो यह बहुत अच्छी बात है. फोटो भी लगा दी है मैंने.
@ Sarjana Aunty ji,
आप मेरे ब्लॉग पर पहली बार आई हैं, आपको ढेर सारा प्यार और आभार !!
@ Ashu Uncle,
आप तो गायब ही हो गए थे. इत्ते दिन बाद आपको देखकर अच्छा लगा. आपकी प्यारी-प्यारी बातें अच्छी लगती हैं. चाकलेट के लिए प्यार और आपकी मिठाई भी पक्की. वैसे भी 25 मार्च को मेरा बर्थडे है.
हमारी तरफ से आपको बधाई.....और मामा जी को बधाई देना ...
एक टिप्पणी भेजें