आज विश्व जल दिवस है. मेरे चारों तरफ तो पानी ही पानी फैला है. पर वो पानी खरा है, इसलिए पी नहीं सकती.मैं सोच रही थी कि अगर पानी नहीं होगा तो फिर क्या होगा. है ना टेंशन की बात.
मैं बीच पर मस्ती कैसे करुँगी.
फिर बारिश में मैं कैसे खेलूँगी.
इन प्यारे-प्यारे फूलों को कैसे देखूंगी.
..इन प्यारी-प्यारी चिड़ियों का क्या होगा ?
यह सुरेन्द्र वर्मा अंकल जी का बनाया हुआ कार्टून देखिये, फिर तो पानी की महत्ता पता ही चल जाएगी.
अब आप भी जल्दी से पानी बचाने में लग जाइये...SAVE WATER !!
15 टिप्पणियां:
अक्षिता जी
आपने बहुत प्रेरणादायक सन्देश दिया है आज जल को बचाने की नितांत आवश्यकता है और इसके लिए हमें सजगता से कार्य करना होगा ...! इस प्रयास के लिए आपको बधाई
है ना टेंशन की बात...वाकई है. आपने अच्छा सन्देश दिया.
पाखी, आज के दिन सुन्दर और सार्थक सन्देश.अच्छी लगी यह पोस्ट.
जन्मदिन (25 मार्च) की अभी से बधाइयाँ. मेरा केक बचाकर रखना.
सभी जल बचायें, बहुत सुन्दर पाखी।
कितनी अच्छी हो तुम पाखी!अपनी फोटोस के साथ तुमने अपना सन्देश बहुत सशक्त तरीके से दिया है.
पानी की एक एक बूँद अनमोल है.
With Love-
सुन्दर फोटो के साथ सार्थक सन्देश..शुभकामनायें !
बहुत ही सुन्दरता से दिया गया अमूल्य संदेश।
एक बेहतरीन लेख .जल ही जीवन है.
आप तो समुद्र के बीच में रहकर भी जल के लिए चिंतित हो. आपकी सोच का कायल हूँ.
फोटोग्राफ्स के माध्यम से समझाना और भी आसान हो गया..ग्रेट.
जल ही जीवन है.
ये हुई ना बात ! आज तुम्हारा प्रोफाइल फोटो देख कर मजा आ गया :)
प्रिय पाखी को जन्म दिन की बहुत सी शुभकामना। तुम जियो हज़ारों साल, ऐसे ही करो धमाल।
बहुत प्यारी फोटो हे...वाकई..
एक टिप्पणी भेजें