आप सब 'पाखी' को बहुत प्यार करते हैं...

गुरुवार, मार्च 17, 2011

रंग-बिरंगी होली आई...


होली का त्यौहार आने वाला है. अंडमान में मेरी यह दूसरी होली है. पर तन्वी की तो अभी यह पहली ही होली है. स्कूल की छुट्टियाँ भी हो चुकी हैं और यहाँ अंडमान में खूब बारिश हो रही है. यह महीना तो मेरे लिए वैसे भी महत्वपूर्ण है. होली के ठीक पाँच दिन बाद 25 मार्च को मेरा जन्मदिन जो है. इस होली पर आप सभी को पापा की होली पर लिखी यह बाल-कविता शेयर करती हूँ-

होली आई, होली आई
रंग-बिरंगी होली आई
आओ पाखी, आओ तन्वी
मिलजुल सभी मनाएं होली।

पाखी ने भर ली पिचकारी
आई है अब किसकी बारी
उसने सबको ही रँग डाला
लाल, गुलाबी, नीला, काला।

आई अब गुलाल की बारी
संग में गुझिया की तैयारी
सब मिलकर गुझिया खाएं
पाठ प्यार का रोज पढ़ाएं।

मिलजुल बन जाएं हमजोली
ऐसी प्यारी है यह होली।
***********************************************************************************
...इस होली पर यह ध्यान देना भी न भूलियेगा !!

अब बारी है होली पर आप सबके आशीर्वाद और ढेर सरे प्यार की..मेरे और तन्वी दोनों के लिए !!

24 टिप्‍पणियां:

नीरज मुसाफ़िर ने कहा…

अरे वाह, होली पर क्या सन्देश दिया है
पानी बचाओ।

Sunil Kumar ने कहा…

होली की बहुत बहुत बधाई पापा ने तो होली का रंग भी जमा दिया......

Shekhar Suman ने कहा…

हेलो पाखी, कैसी हो....
आज बहुत दिन बाद कमेन्ट कर रहा हूँ....हालाँकि ब्लॉग पर लगातार आता रहा....बस यूँ ही कमेन्ट करना कम कर दिया है....
खैर, होली अच्छे से मनाना.... तन्वी को थोडा ही रंग लगाना ...छोटी है न अभी...:)
मम्मी-पापा को भी होली की ढेर सारी शुभकामनाएं....

Dr. Yogendra Pal ने कहा…

अच्छा सन्देश

केवल राम ने कहा…

पाखी ने भर ली पिचकारी
आई है अब किसकी बारी

मैं भी आ रहा हूँ होली खेलने ...रंग लेकर आप तैयार रहें ...आपको होली की शुभकामनायें

Kailash Sharma ने कहा…

बहुत सुन्दर..होली की हार्दिक शुभकामनायें!

Dr. Zakir Ali Rajnish ने कहा…

Bahut Bahut Badhayi.
---------
ब्लॉगवाणी: ब्लॉग समीक्षा का विनम्र प्रयास।

Yashwant R. B. Mathur ने कहा…

प्यारी सी पाखी को होली की बहुत बहुत बधाई .तन्वी की इस पहली होली पर क्या धमाल मचा रही हो ? :)बताना ज़रूर.

और हाँ काश!सब लोग तुम्हारे जल संचय के नेक संदेश को समझ सकें!

With love to you and sweet Tanavi -

डॉ टी एस दराल ने कहा…

बहुत सुन्दर कविता । और सुन्दर सन्देश भी ।
बस रंगों से ही मनाएं होली ।

Patali-The-Village ने कहा…

अरे,बहुत सुन्दर होली| होली पर आप को और आप के परिवार को बहुत बहुत शुभकामनाएँ|

मदन शर्मा ने कहा…

पाखी ने भर ली पिचकारी
आई है अब पाखी की बारी
उसने खुद को ही रँग डाला
लाल, गुलाबी, नीला, काला।
मम्मी-पापा को भी होली की ढेर सारी शुभकामनाएं....

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

धूम मचा के होली खेले, आज हमारी पाखी।

Udan Tashtari ने कहा…

बेटू....रंग तो लाओ...खूब खेलें.

रवीन्द्र प्रभात ने कहा…

होली पर अच्छा सन्देश है पाखी,
होली की हार्दिक शुभ कामनाएँ .

vijai Rajbali Mathur ने कहा…

तुम्हारे पापा की कविता तुम दोनों बहनों के लिए बहुत सुन्दर है.तुम लोगों को होली की हार्दिक मुबारकवाद एवं आशीर्वाद.

उम्मतें ने कहा…

पाखी बेटू ,तन्वी और उनके मम्मी पापा को रंग पर्व की बधाइयां !

सदा ने कहा…

वाह ....बहुत खूब ...आपको होली की ढेर सारी शुभकामनाएं ।।

दर्शन कौर धनोय ने कहा…

पाखी ने भर ली पिचकारी
आई है अब किसकी बारी....

Happy Holi Pakhi Beta ..!

Sawai Singh Rajpurohit ने कहा…

रंग के त्यौहार में
सभी रंगों की हो भरमार
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है हमारी भगवान से हर बार।

आपको और आपके परिवार को होली की खुब सारी शुभकामनाये इसी दुआ के साथ आपके व आपके परिवार के साथ सभी के लिए सुखदायक, मंगलकारी व आन्नददायक हो। आपकी सारी इच्छाएं पूर्ण हो व सपनों को साकार करें। आप जिस भी क्षेत्र में कदम बढ़ाएं, सफलता आपके कदम चूम......

होली की खुब सारी शुभकामनाये........

सुगना फाऊंडेशन-मेघ्लासिया जोधपुर,"एक्टिवे लाइफ"और"आज का आगरा" बलोग की ओर से होली की खुब सारी हार्दिक शुभकामनाएँ..

Urmi ने कहा…

आपको और आपके परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनायें!

smshindi By Sonu ने कहा…

आपको एवं आपके परिवार को होली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ।

देर से कहने के लिए माफ़ी चाहूँगा !

Shahroz ने कहा…

मिलजुल बन जाएं हमजोली
ऐसी प्यारी है यह होली।

...Sundar kavita..badhai.

Shahroz ने कहा…

देर से आने के लिए माफ़ी..होली की असीम मुबारकवाद.

Shyama ने कहा…

हा..हा..हा..मजेदार. ..खूब रंग आया जी.