आप सब 'पाखी' को बहुत प्यार करते हैं...

मंगलवार, मार्च 08, 2011

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस..पाखी की ड्राइंग और बधाई !!

आज अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस है.


पहले तो मेरी यह ड्राइंग देखिये.


इस खास दिवस पर यह फूल आप सभी के लिए.


यह दिवस क्यों मनाया जाता है, इसके लिए बाल-दुनिया की यह पोस्ट है न. ........

************************************************************************************
अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने की शुरूआत 1900 के आरंभ में हुई थी। वर्ष 1908 में न्यूयार्क की एक कपड़ा मिल में काम करने वाली करीब 15 हजार महिलाओं ने काम के घंटे कम करने, बेहतर तनख्वाह और वोट का अधिकार देने के लिए प्रदर्शन किया था। इसी क्रम में 1909 में अमेरिका की ही सोशलिस्ट पार्टी ने पहली बार ''नेशनल वुमन-डे'' मनाया था। वर्ष 1910 में डेनमार्क के कोपेनहेगन में कामकाजी महिलाओं की अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस हुई जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महिला दिवस मनाने का फैसला किया गया और 1911 में पहली बार 19 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इसे सशक्तिकरण का रूप देने हेतु ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, जर्मनी और स्विट्जरलैंड में लाखों महिलाओं ने रैलियों में हिस्सा लिया. बाद में वर्ष 1913 में महिला दिवस की तारीख 8 मार्च कर दी गई। तब से हर 8 मार्च को विश्व भर में महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है.इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के 101 साल पूरे हो गए. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आप सभी को शुभकामनायें !!

34 टिप्‍पणियां:

Shyama ने कहा…

महिला दिवस पर पाखी की सुन्दर ड्राइंग ..बधाई.

Shyama ने कहा…

नीचे आपने महिला दिवस के बारे में अच्छी जानकारी भी दी.ज्ञानवर्धन हुआ.

Shyama ने कहा…

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आप सभी को बधाई और शुभकामनायें.

केवल राम ने कहा…

आपका प्रयास सराहनीय है ....

Amit Kumar Yadav ने कहा…

खूबसूरत पाखी...शुभकामनायें.

Yashwant R. B. Mathur ने कहा…

बहुत ही बढ़िया ड्राइंग पाखी!

आपको भी महिला दिवस की शुभकामनाएं.

Udan Tashtari ने कहा…

कितनी प्यारी ड्राईंग, फूल और बातें..शाबास!!

बहुत उम्दा...


महिला दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएँ.

vijai Rajbali Mathur ने कहा…

पाखी तुम्हारा महिला दिवस का कार्ड और शुभकामनाओं के साथ पूरा विवरण उपयोगी है.जो लोग इस पर्व की आलोचना करते हैं उन्हें तुमने सटीक जवाब दिया है. तुम बच्चों से बड़ों को सबक सीखना चाहिए.
हमारी तरफ से तुम्हें एवं सभी को महिला दिवस की मुबारक वाद.

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

आप सबको भी इस दिन की बधाई।

Patali-The-Village ने कहा…

बहुत ही बढ़िया ड्राइंग पाखी|
आपको भी महिला दिवस की शुभकामनाएं|

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

मेरी ड्राइंग की प्रशंसा करने के लिए आपका आभार और प्यार. ऐसे ही आप सभी हम बच्चों को प्रोत्साहित करते रहा कीजिये, तभी तो अच्छा करने की प्रेरणा मिलेगी.

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ Mathur Dada ji,

आपकी बात अच्छी लगी. आपका आशीर्वाद बना रहे.

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

आप सभी की बधाइयों और शुभकामनाओं के लिए आभार और आप सभी को पाखी का प्यार.

पी.एस .भाकुनी ने कहा…

बढ़िया ड्राइंग पाखी|
आपको महिला दिवस की शुभकामनाएं|

Ram Shiv Murti Yadav ने कहा…

पाखी ने तो बहुत सुन्दर ड्राइंग बनाई..ऐसे ही रचनात्मक कार्य करती रहा करो. .ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद.

Deepak Saini ने कहा…

अरे वाह पाखी , बहुत अच्छी र्ड्राइंग बनायी है,
बाते भी बहुत अच्छी बताई
ढेर सारी शुभकामनाये एवं प्यार

Unknown ने कहा…

महिला दिवस पर सहज और सार्थक पोस्ट..शुभकामनायें.

vijaymaudgill ने कहा…

pakhi aur unki mummy ji ko hamari taraf se mahila divas mubarak ho.

aur drawing to masha allah


bahut accha laga pakhi k ghosle main aakar.

shukriya

सदा ने कहा…

पाखी आपको इतनी सुन्‍दर प्रस्‍तुति के लिये बधाई और शुभकामनाएं ।।

रावेंद्रकुमार रवि ने कहा…

मेरी तरफ से भी सारी मम्माओं के लिए शुभकामनाएँ!

सोमेश सक्सेना ने कहा…

अच्छा चित्र बनाया है आपने पाखी और जानकारी भी अच्छी दी है। बहुत सुंदर है आपकी दुनिया।

AREEBA ने कहा…

pakhi aapke sabhi dosto ko mahila divas ki subhkamnaye......
jitni payari ho utni payari drawing ke liye badhae

मदन शर्मा ने कहा…

आने में देर तो कर दी है ...माफी चाहूंगी आपसे,

पाखी आपको, आपके मम्मी पापा को तथा आपके दोस्तों को महिला दिवस पर बधाई. आपके सारे चित्रों को मैंने देखा, बहुत ही अच्छा लगा. मैं भी एक चित्रकार हूँ इसलिए आपके भावनाओं को अच्छी तरह समझ सकता हूँ. यही उम्र है अपने कामयाबी की आधारशिला रखने की. धैर्य पूर्वक आप अपना काम निरंतर करते रहिए। कुछ ही वर्षों में यश और सम्मान आपका स्वमेव अनुगमन करेगा।

मेरे ब्लॉग पर आने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया

हमारी शुभकामनाये आपके साथ है,

Shikha Kaushik ने कहा…

अले भाई आपके ब्लॉग का लिंक नहीं मिल पा रहा था जैसे ही मिला हमने लगा लिया .अब हमें माफ़ी दे दो भाई..जय हो भाग -२ में आप ये देख सकती हैं. आपकी ड्राइंग देखी बहुत सुन्दरता से आपने ये कार्य किया है .बधाई..

smshindi By Sonu ने कहा…

अरे पाखी ने तो बहुत सुन्दर ड्राइंग बनाई है !अक्षिता(पाखी)को बधाई और शुभकामनायें.

rashmi ने कहा…

sahi v stik jankari....bahut sunder...

अनुष्का 'ईवा' ने कहा…

महिला दिवस पर सुन्दर ड्राइंग ..बधाई और शुभकामनायें

Urmi ने कहा…

बहुत सुन्दर ड्राइंग बनाया है आपने! बढ़िया पोस्ट!

उम्मतें ने कहा…

हूं ...पहली ड्राइंग बड़ी मस्त है जी !

Rajendra Swarnkar : राजेन्द्र स्वर्णकार ने कहा…

प्यारी प्यारी रानी बिटिया
प्रिय अक्षिता

बहुत बहुत प्यार , स्नेह , आशीष !

कहो , क्या हाल हैं गुड़िया रानी के ?
मैंने वादा किया था , कि जल्दी ही आपके यहां आऊंगा …
सॉरी , देर हो गई …

क्या करूं , इतने सारे काम रहते हैं …

अब आपके ब्लॉग की सैर करूं ?
अरे ! आप तो इतनी अच्छी चित्रकार हैं !
मुझे भी मात दे रही हैं … अभी से !

मेरे ब्लॉग पर मेरे बनाए कुछ चित्र देखे न आपने ?

… और , महिला दिवस की इतनी सारी जानकारी ! बाप रे …
सुनो, कान इधर करो … किसी से कहना मत …
मुझे इन सबके बारे में कुछ भी पता नहीं था पहले … सच्ची !
अब सबसे कह सकूंगा … हा हाऽऽ ह …

अब जाऊं ? फिर आ जाऊंगा … पक्का वादा !
पापा-मम्मी को बोलना राजेन्द्र अंकल ने नमस्कार कहा है … ठीक ?
और हां , मेरे ब्लॉग पर अभी लगी तस्वीरों में अपनी मम्मी को खोजने ज़रूर आना …

देर से आया हूं तो देर से ही कहूंगा न

विश्व महिला दिवस की हार्दिक बधाई !
शुभकामनाएं !!
मंगलकामनाएं !!!

♥मां पत्नी बेटी बहन;देवियां हैं,चरणों पर शीश धरो!♥


- राजेन्द्र स्वर्णकार

Bhanwar Singh ने कहा…

Wow..Great !!

Bhanwar Singh ने कहा…

आपकी मम्मी का लेख आज जनसत्ता में पढ़ा..अच्छा लगा. मेरी तरफ से प्रणाम कहियेगा.

S R Bharti ने कहा…

पाखी जी, आप तो पहले से काफी सुन्दर ड्राइंग बनाने लगी हैं. अब तो तन्वी को भी सीखा दीजिये.

S R Bharti ने कहा…

आपकी मम्मी जी की बाल कविता लैपटाप 'बाल-मंदिर' में भी पढ़ी. पाखी के नन्हें हाथों में लैपटॉप और यह कविता. मन को भा गया लैपटाप.