आपको बताया था न कि अब मैं पोर्टब्लेयर आ गई हूँ. इस समय यहाँ मौसम खूब सुहाना सा है, पर कई बार खूब बारिश होने लगती है. अब फिर से मैं स्कूल जाने लगी हूँ. 11 तारीख को मेरे स्कूल में पैरेंट्स-डे है. मुझे उसमें तितली (Butterfly) बनना है और इसके लिए मैंने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. और हाँ, मेरी छोटी बहना भी खूब खुश है. उसके तो ढेर सारे बुलाने वाले नाम हो गए हैं- मम्मा तन्वी कहकर बुलाती हैं तो मैं आइमा. पापा ने अपूर्वा नाम सोच रखा है और मौसी उसे रोजी बुलाती हैं. आजकल तो मेरे सारा समय आइमा के साथ खेलने में ही चला जाता है..खूब मजा आता है उसके साथ खेलने में.
और हाँ, मेरी नई ड्रेस कैसी लग रही है.
और हाँ, मेरी नई ड्रेस कैसी लग रही है.
76 टिप्पणियां:
ड्रेस तो बहुत ही सुंदर है . छोटी बहन भी
Bahut Khub, Thand ki dar se Bhag gaye.
बहुत सुन्दर लग रही है , पाखी की ड्रेस और नन्ही बहना भीं ।
हमें तो पाखी की दुनिया बहुत पसंद है...इसमें फूल हैं आइमा है तितलियाँ हैं रंग है खुशबू है...आनंद आ जाता है यहाँ...
नीरज
नई ड्रेस में तो जँच रही हो, पाखी!!
अरे वाह आप तो अच्छे से छोटी को सम्हालने लगी।
love to both of you . What is the name of your little sis ?
@ Madhav,
Thanks a lot. Convey my Regards and wishes to Aunty Ji on her Birthday.
@ Giri Uncle,
ठंडी भला किसे अच्छी लगती है...
@ Daral Dada ji,
आपने कहा तो मान लेती हूँ.
@ Goswami Dada ji,
ठीक आपकी 'किताबों की दुनिया ' की तरह न...
@ Sugya Uncle,
Thanks...देखा अब मैं बड़ी हो रही हूँ..
@ Zeal Aunty,
Thanks aunty...लगता है आपने पोस्ट को मन से नहीं पढ़ा...उसमें तो सब लिखा है.
बहुत सुन्दर लग रही है
वाह तितली की तरह खूब उड़ना पाखी, और तुम्हारी नयी ड्रेस बहुत ही प्यारी है :)...तुम्हारी नन्ही बहन के भी सभी नाम बहुत अच्छे हैं :)
God Bless!
@ Sanjay Uncle,
Thanks a lot..
@ Yashvant Uncle,
हूँ, सही बात है..मैं ऐसा ही करुँगी. आपको नाम अच्छे लगे न..मुझे पता था.
मैं भी उसे तन्वी ही बुलाऊंगा..बड़ा ही प्यारा नाम है....
और तुम तो बड़ी जंच रही हो इस ड्रेस में...
और हाँ...
मैंने अपना पुराना ब्लॉग खो दिया है..
कृपया मेरे नए ब्लॉग को फोलो करना... मेरा नया बसेरा.......
11 तारीख को मेरे स्कूल में पैरेंट्स-डे है. मुझे उसमें तितली (Butterfly) बनना है और इसके लिए मैंने अभी से तैयारी शुरू कर दी है.
______________________
अभी से बधाइयाँ...खूब प्यारी सी तितली बनिएगा.
मम्मा तन्वी कहकर बुलाती हैं तो मैं आइमा. पापा ने अदिति नाम सोच रखा है और मौसी उसे रोजी बुलाती हैं...इत्ते सारे नाम...सभी प्यारे-प्यारे.
आपकी बार्बी गर्ल वाली ड्रेस तो खूब फब रही है..काला टीका लगाकर फोटो खिंचवा कीजिये.
इधर जनसत्ता अख़बार में आपके पापा और मम्मी दोनों लोगों के ब्लॉग-लेख पढ़े...वाकई आपका परिवार काफी सृजनधर्मी और रचनात्मक है. आप इस परम्परा को आगे बढ़िएगा...अशेष शुभकामनायें.
बहुत सुन्दर है तुम्हारी आईमा और तुम्हारी ड्रेस भी। दोनो खूब मस्ती करो। आशीर्वाद।
आप और आप की बहना दोनों बहुत सुन्दर लग रही है
तितली बब्बे के लिए ड्रेस बनाना पड़ा होगा. आयोजन के बाद फोटो भी दिखा देना. ढेर सारा प्यार. दोनों को.
आपकी टीशर्ट तो बहुत ही सुन्दर है।
नई ड्रेस में तो जँच रही हो, पाखी और नन्ही बहना भीं ।
अरे पाखी नई ड्रैस तो बहुत सुन्दर है ! और आप की बातें और भी सुन्दर !
नया नया ड्रेस,
हाथ में प्यारा बच्चा,
पाखी के साथ सब कुछ,
हो रहा अच्छा अच्छा ;)
Nice dress .
औरत की बदहाली और उसके तमाम कारणों को बयान करने के लिए एक टिप्पणी तो क्या, पूरा एक लेख भी नाकाफ़ी है। उसमें केवल सूक्ष्म संकेत ही आ पाते हैं। ये दोनों टिप्पणियां भी समस्या के दो अलग कोण पाठक के सामने रखती हैं।
मैं बहन रेखा जी की टिप्पणी से सहमत हूं और मुझे उम्मीद है वे भी मेरे लेख की भावना और सुझाव से सहमत होंगी और उनके जैसी मेरी दूसरी बहनें भी।
औरत सरापा मुहब्बत है। वह सबको मुहब्बत देती है और बदले में भी फ़क़त वही चाहती है जो कि वह देती है। क्या मर्द औरत को वह तक भी लौटाने में असमर्थ है जो कि वह औरत से हमेशा पाता आया है और भरपूर पाता आया है ?
हाय पाखी, आप इस नई ड्रेस में बहुत सुन्दर लग रही हैं । You are looking so nice.
और हाँ अपनी छोटी बहना के साथ आपकी जोडी खूब जम रही है । कुछ समय बाद तो साथ रहकर खूब धमाचौकडी मचेगी अपनी छोटी बहना के साथ. है ना. आप दोनों के लिये ढेर सा प्यार...
Hi! pakhi maine pahle aapka blog dekha hi nahi. aapki dress bhi pyari aur aaima bhi. mere blog ko padhne aur comment dene k liye thanks.pata hai main 6 years ki thi tab se poetries likh rahi hun par blog to isi 11th nov se likhna suru kiya hai. tum jaldi se khud blog likhna suru karo taki mummy papa k through hume baat na karna pade.
नई ड्रेस बहुत सुन्दर है ..
pakhi beta aapki duniya bhut pyari hai....god bless u...
ड्रेस बहुत ही सुंदर और बहना प्यारी- प्यारी ......
sunder dress..... cute choti gudiya....
पाखी इधर भी देखो, हम भी मार्च में आये थे. भूलेगे नहीं अब कभी. और तुम भी मत भूलना.
hi paakhi hum pahali bar mil rahe hai hai na? aap to bahut cute ho apke blog bhi mujhe bahut sunder lage is dress me aap bahut sunder ho aur apki bahana bhi.dher sara payar mere blog par ane ka aabhar................
पाखी की तरह ही पाखी का ब्लॉग बहुत खूबसूरत है , मैं भी ऐसा ही बनाना चाहता हूँ बनता ही नहीं :-((
सबकुछ कितना प्यारा है...प्यारी छोटी बहन...प्यारी से नै ड्रेस. और प्यारी पाखी.
पाखी ,
तुम छोटी बहन के साथ मस्ती हमेशा करती रहो,तितली तो तुम चैतन्य के ब्लाग पर देख ही आई हो वैसे ही बन लेना.अपना फोटो फिर ब्लाग पर लगाना,इंतज़ार रहेगा.
वाह नए परिचय के लिए धन्यवाद पाखी.
hey Pakhi.... your top is looking beautiful, just as you are... and pink is my fav. too...
your sister is looking so sweet... give my lots of love and blessings to her... and her all names are good...
अच्छा जी ये आइमा कब आई हमें तो पता ही नहीं चला ....
आ हां.....आपकी मम्मी के जन्मदिन पे हमने कुछ इशारा तो किया था शायद ....
तो एक नन्ही पाखी का और ब्लॉग बनने वाला है .....??
ड्रेस तो बहुत ही सुंदर है|आप दोनों के लिये ढेर सा प्यार|
आहा .. पाखी की तो दुनिया ही निराली है
बहुत सुन्दर .. god bless you
क्रिएटिव मंच के नए कार्यक्रम 'सी.एम.ऑडियो क्विज़' में आपका स्वागत .
यह आयोजन कल रविवार, 12 दिसंबर, प्रातः 10 बजे से शुरू हो रहा है .
आप का सहयोग हमारा उत्साह वर्धन करेगा.
आभार
नाम तो बहुत सुन्दर है- तन्वी. हम तो इसी नाम से बुलायेंगें.
आपकी नई ड्रेस तो बड़ी प्यारी है. कहाँ से खरीदी-बनारस या पोर्टब्लेयर...
बहुत सुन्दर ब्लॉग है..................
@ Shekhar Suman Uncle,
अले वाह, आपको नाम पसंद आया...बढ़िया है ना.
@ Bhanvar Uncle,
आपने तो इक साथ ढेर सारी बातें कह दी...अच्छी लगी. आपकी बातें प्यारी लगती हैं. मैं तो प्यारी सी तितली भी बनी ठी. जल्द ही उसकी फोटो भी दिखाउंगी. अब तो काला टीका लगाना ही पड़ेगा.
@ Kapila Dadi Ji,
@ M. Verma uncle,
@ Pravin Uncle,
@ Mayank Uncle,
@ Bali Uncle,
@ Majal Uncle,
@ Anwer Uncle,
Thanks for ur sweet compliments. आपका प्यार यूँ ही मिलता रहे..
@ PN Dada ji,
हाँ, प्यारी सी ड्रेस..जल्द ही आपको फोटो भी दिखाउंगी.
@ Sushil Uncle,
आप तो पहली बार मेरे ब्लॉग पर आए हैं..स्वागत है आपका. बस इंतजार है तन्वी के थोड़ी और बड़े होने का..फिर तो खूब धमाल.
@ ALOKITA Aunty,
आप तो पहली बार मेरे ब्लॉग पर आई हैं..स्वागत है आपका. अले आप इत्ती कम उम्र से कवितायेँ लिखती हैं, थोड़ी-मोड़ी तो मैं भी ममा-पापा के साथ कर लेती हूँ. आपका ब्लॉग तो बहुत प्यारा है. बस थोड़ी सी और बड़ी हो जून, फिर तो खूब लिखूंगी.
@ Shikha Aunty,
@ Priyanka Aunty,
@ Upen Uncle,
@ Chaitnya,
@ Shiv Uncle,
@ Patali,
@ Creative Manch,
@ Mamta Aunty,
Thanks for ur sweet compliments. आपका प्यार यूँ ही मिलता रहे..
@ Vandna Aunty,
Promise...ab nahin bhulungi.
@ Suman Aunty,
आप तो पहली बार मेरे ब्लॉग पर आई हैं..स्वागत है आपका. आपको अच्छा लगा..मुझे भी ख़ुशी हुई. अब तो आती रहिएगा.
@ Satish Uncle,
Thanks for sweet compliment..पर आपका ब्लॉग तो बहुत प्यारा है.
@ Mathur Dada ji,
हाँ, प्यारी सी तितली बनी थी ..जल्द ही आपको फोटो भी दिखाउंगी.
@ Kajal Uncle,
U r welcome.
@ Pooja aunty,
Thanks a lot. Lots of Love from us.
@ Harkirat Aunty,
चलिए अब तो आपको पता चल गया...अपना प्यार यूँ ही देती रहिएगा हमें.
@ Amit Chachu,
Thanks Chachu...Banaras se li thi.
पाखी बिटिया ! तुम्हे ढेर सारा आशीष .
@ Swarajya Uncle,
Thanks Uncle ji. आप तो पहली बार मेरे ब्लॉग पर आए हैं..स्वागत है आपका.
पाखी,
हमें तो आपकी तितली वाली फोटो का इंतजार है...
हमें भी तो पाखी बटर-फ्लाई का इंतजार है.
आपकी ड्रेस, आपकी दुनिया और आप दोनों बहुत प्यारे हो पाखी. बहुत अच्छा लगा. ब्लॉग फालो कर रहा हूँ.
www.padhte-padhte.blogspot.com
अक्षिता आपकी नई ड्रेस और फोटो तो बहुत सुन्दर लग रही है !
बहुत सुन्दर ड्रेस है! छोटी बहन के साथ बहुत प्यारी लग रही हो पाखी!
@ Manoj Uncle,
आप तो पहली बार मेरे ब्लॉग पर आए हैं..स्वागत है आपका. Thanks for Following.
@ Babli Aunty,
@ Sms Hindi,
Thanks for ur sweet compliments !!
खूबसूरत ड्रेस लगी ... बहुत मजा आता है न नयी ड्रेस पहनकर ..... मेरे भी आपकी उम्र के बेटा और बेटी हैं बहुत खुश होते है नयी ड्रेस पहनकर ......
kya Pakhi 18years mein hi tumne mujhey Aunty bana diya that's Bad .Tumne to mujhey dukhi kar diya
@ kavita Aunty,
सही कहा आपने आंटी जी ..खूब मजा आता है...
@ Alokita,
कोई बात नहीं...आज से आपको दीदी कहेंगें..ठीक है.
पाखी बेटे,
आपके बटरफ्लाई वाले सारे फोटो बहुत प्यारे हैं !
-ज्ञानचंद मर्मज्ञ
एक टिप्पणी भेजें