आज कृष्ण जन्माष्टमी है। आज ही तो देर रात माख्नन चोर श्री कृष्ण का जन्म हुआ था. आज तो ममा ने व्रत भी रखा है और जन्माष्टमी हमारे यहाँ खूब अच्छे से मनाई जाएगी. मैं भी देर रात तक जगकर आज कृष्ण-जन्मोत्सव देखूंगी. कृष्ण जी की बाल- लीलाएं तो मुझे बहुत अच्छी लगती हैं. वे भी तो हम बच्चों जैसे ही खूब शरारतें करते थे और फिर उनकी मैया यशोदा कित्ता डांटती थी. लेकिन कृष्ण जी भी कम नहीं थे, अंतत: मैया को अपनी तरफ कर ही लेते थे और फिर गोपियाँ देखती ही रह जाती थीं. और हाँ, कृष्ण जन्माष्टमी तो मेरे लिए इसलिए भी और महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि जन्माष्टमी के दिन ही मेरे पापा और नानी जी का भी जन्म हुआ था.
इस कृष्ण-जन्माष्टमी पर आप लोग मुझे ढेर सारा आशीर्वाद और प्यार दीजियेगा !!
33 टिप्पणियां:
पाखी बेटा, आपको और आपके माता-पिता को भी श्रीकृष्ण-जन्माष्टमी पर हार्दिक बधाइयाँ!
पाखी,
पिता जी, नाना जी और आपको भी ढेर सारी बधाइयाँ और शुभ कामनाएँ
- विजय
अरे वाह , जन्माष्टमी के दिन पिता जी और नानी जी का भी जन्म हुआ ।
यह तो अपने आप में ही एक बहुत बड़ा आशीर्वाद है पाखी बेटा ।
जन्माष्टमी की ढेरों बधाईयाँ और शुभाशीष ।
कृष्ण जन्माष्टमी के मंगलमय पावन पर्व अवसर पर ढेरों बधाई और शुभकामनाये ...
are vaah lagta hai aaj sach me spacial hai ki meri pakhi ka blog ek baar me hi open ho gaya...lagta hai kal aapne opera dada se sikayat ki thi, our dekho aaj dada ji sudhar gaye :) aapko janmastmi ki bahut bahut badhai...our khub sari ice creams :) ab pakhi aap milk jaldi pee liya kijiye ku ki aaj se makhn chor bhi aa jayega aap ka milk peene :)... Mata shree our Pita shree se mera pranam kahna...
बहुत बढ़िया!
--
तभी आपके पापा का नाम भी "कृष्ण" ही रखा गया!
--
मेरी तरफ से भी सबको
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बधाई और शुभकामनाएँ!
--
मेरा कान्हा, मेरा मीत ... ... .
आज सुना दे मुझको कान्हा ... ... .
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं, बेटा.
खुश रहो.
बहुत बढिया।
आपको और आपके परिवार के सभी सदस्यों को श्री कृष्ण जन्म की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं!
बहुत खूब्।
कृष्ण प्रेम मयी राधा
राधा प्रेममयो हरी
♫ फ़लक पे झूम रही साँवली घटायें हैं
रंग मेरे गोविन्द का चुरा लाई हैं
रश्मियाँ श्याम के कुण्डल से जब निकलती हैं
गोया आकाश मे बिजलियाँ चमकती हैं
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये
पाखी तुम्हे जन्माष्टमी की बहुत बहुत बधाई!.खूब मिठाई खाना !
पापा सहित पुरे परिवार को बधाई!
पाखी ,
जन्माष्टमी की शुभकामनायें ...
पापा को मेरी तरफ से बधाई कहना ...
माखन चोर को आज मक्खन भी फ्रिज में रखा मिलेगा ..चुराने के लिए मेहनत नहीं करनी पड़ेगी :):)
बहुत सुन्दर प्रस्तुति...
जन्माष्टमी पर्व के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाये...
आज आपकी एक लाइना चिट्ठी चर्चा समयचक्र पर
जय श्रीकृष्ण.
आपको ढेरों शुभकामनायें। कान्हा का भी जन्मदिन अच्छे से मनाये।
श्री कृष्ण जन्माष्ठमी की बहुत-बहुत बधाई, ढेरों शुभकामनाएं!
बिटिया रानी को श्रीकृष्ण-जन्माष्टमी पर हार्दिक बधाइयाँ-मम्मी पापा को भी मेरी तरफ से बधाई दे देना. :)
खूब ढेर सारा आशीर्वाद बेटा ! और ...
आपके मम्मी पापा को जन्माष्टमी की बधाईयां
पाखी, भगवान कृष्ण के जन्मदिन पर केक काटा या नहीं |बहुत सारी शुभ कामनाओं के साथ ,
आशा
जन्माष्टमी की ढेरों बधाईयाँ और शुभाशीष ।
.....जन्माष्टमी की बधाई...अनेको शुभ-कामनाएं!
janmashtmi ki dher saari shubkaamnayein....
paakhi tum bhi krishn ban jaati to aur maza aata na....
wo mukut tum par khub janchega......
@ Ashu Uncle,
कृष्णा को तो मैं अपना दोस्त बना लूंगी . फिर मेरा मिल्क पीने की बजाय वो मेरे लिए ढेर सारा मिल्क और माखन लायेंगें...हा..हा..हा..
@ रवि अंकल,
सही कहा आपने...राज की बात.
@ संगीता आंटी ,
हाँ, अब तो मटकी की जगह फ्रिज हो गया है. हम बच्चों के लिए भी तो चुराने में आसानी होती है.
@ महेंद्र अंकल जी,
चर्चा के लिए आपको ढेर सारा प्यार व आभार.
@ Shekha Suman Uncle,
Thanks...Ab to jarur try karungi.
कृष्ण-जन्माष्टमी पर आप सभी की शुभकामनाओं के लिए ढेर सारा प्यार और आभार !!
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बधाई और शुभकामनाएँ!
--
बाल चर्चा मंच पर भी आपकी चर्चा है!
--
http://mayankkhatima.blogspot.com/2010/09/14.html
शुभकामनायें !!
@ मयंक दादा जी,
@ रवि अंकल जी,
चर्चा के लिए आपका आभार और ढेर सारा प्यार.
शुभकामनाये ...
भगवान कृष्ण का समूचा जीवन ही प्रेरणादायी है...सुन्दर पोस्ट की बधाई.
भगवान कृष्ण का समूचा जीवन ही प्रेरणादायी है...सुन्दर पोस्ट की बधाई.
एक टिप्पणी भेजें