आप सब 'पाखी' को बहुत प्यार करते हैं...

गुरुवार, अप्रैल 22, 2010

विश्व पृथ्वी दिवस पर खूब पौधे लगायें

आपको पता है आज विश्व पृथ्वी दिवस है. आज स्कूल में टीचर ने भी बताया और कहा कि हमें पेड़-पौधों की रक्षा करनी चाहिए. पहले तो पेड़ काटो नहीं और यदि काटना ही पड़े तो एक की जगह दो पेड़ लगाना चाहिए।

पेड़-पौधे धरा के आभूषण हैं, उनसे ही पृथ्वी की शोभा बढती है। (इस वृक्ष पर लिखा है- पुरखों सी पेड़ों की छाया, शीतल कर दे जलती काया )


पहले जंगल होते थे तो खूब हरियाली होती, बारिश होती और सुन्दर लगता पर अब जल्दी बारिश भी नहीं होती, खूब गर्मी भी पड़ती है। (इस चित्र में फारेस्ट के मायने लिखे हुए हैं)। लगता है भगवान जी नाराज हो गए हैं. यह तो टेंशन वाली बात हुई ना। इसलिए आज सभी लोग संकल्प लेंगें कि कभी भी किसी पेड़-पौधे को नुकसान नहीं पहुँचायेंगे, पर्यावरण की रक्षा करेंगे, अपने चारों तरफ खूब सारे पौधे लगायेंगे और उनकी नियमित देख-रेख भी करेंगे !!




पुरखों सी पेड़ों की छाया,


शीतल कर दे जलती काया.


***विश्व पृथ्वी दिवस पर खूब पौधे लगायें और धरती को सुन्दर व स्वच्छ बनायें***


( इस पोस्ट की चर्चा झिलमिल करते सजे सितारे (चर्चा मंच-131) के अंतर्गत भी देखें )



30 टिप्‍पणियां:

जयकृष्ण राय तुषार ने कहा…

priya pakhi bachchon ke liye phool titlyan jungle tabhi rahenge jab prithvi rahegi

हिंदी साहित्य संसार : Hindi Literature World ने कहा…

विश्व पृथ्वी दिवस पर सुन्दर सन्देश देती पोस्ट..हार्दिक बधाई !!

Shyama ने कहा…

बहुत खूब पाखी बिटिया. आप तो बहुत समझदार हो.

Shyama ने कहा…

विश्व पृथ्वी दिवस पर शुभकामनायें.

Unknown ने कहा…

पाखी जी, एक सार्थक मुद्दे की ओर ध्यान आकृष्ट कराया आपने..वाकई इस ओर सोचने की जरुरत है.

S R Bharti ने कहा…

इसलिए आज सभी लोग संकल्प लेंगें कि कभी भी किसी पेड़-पौधे को नुकसान नहीं पहुँचायेंगे, पर्यावरण की रक्षा करेंगे, अपने चारों तरफ खूब सारे पौधे लगायेंगे और उनकी नियमित देख-रेख भी करेंगे !!....भला पाखी की बात कोई टाल सकता है. अब ऐसा ही करेंगे. विश्व पृथ्वी दिवस पर शुभकामनायें.

Amit Kumar Yadav ने कहा…

पाखी बिटिया, वाकई यह तो टेंशन वाली बात हुई. अब कुछ सोचते हैं.

Ram Shiv Murti Yadav ने कहा…

पुरखों सी पेड़ों की छाया,
शीतल कर दे जलती काया.
...बहुत सुन्दर पंक्तियाँ. सार्थक सन्देश. पाखी को बधाई.

Bhanwar Singh ने कहा…

उम्दा प्रस्तुति. बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी सन्देश देती हैं पाखी की बातें.

विश्व पृथ्वी दिवस पर शुभकामनायें.

मनोज कुमार ने कहा…

आपके विचार अच्छे हैं। हमें ऐसा ही करना चाहिए, हम ऐसा ही करेंगे।

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

देखा, अच्छी बात कही न मैंने. आप सभी अपना प्यार और आशीर्वाद इसी तरह देते रहें.

Shahroz ने कहा…

पाखी, बहुत सुकून देती है आपकी यह नन्हीं पोस्ट. सुन्दर भाव, प्रबल सन्देश.

Shahroz ने कहा…

पाखी कि बात ही दुहरा रही हूँ. कित्ती प्यारी बात कही है. काश इस पर सभी लोग सोचते-

पुरखों सी पेड़ों की छाया,
शीतल कर दे जलती काया.

***विश्व पृथ्वी दिवस पर खूब पौधे लगायें और धरती को सुन्दर व स्वच्छ बनायें***

Dr. Brajesh Swaroop ने कहा…

पाखी बेटा, इक बात बताओ ऐसे सुन्दर-सुन्दर विचार आपके मन में कहाँ से आते हैं.

Dr. Brajesh Swaroop ने कहा…

पाखी बेटा,आपने बिलकुल सही लिखा कि पहले जंगल होते थे तो खूब हरियाली होती, बारिश होती और सुन्दर लगता पर अब जल्दी बारिश भी नहीं होती, खूब गर्मी भी पड़ती है। लगता है भगवान जी नाराज हो गए हैं. ..पर भगवान जी को मनाएं कैसे ये तो बताया ही नहीं आपने.

KK Yadav ने कहा…

वृक्ष कहीं न कटने पाएं

संकल्पों के हाथ उठाएं

ढेर सारे पौधे लगाकर

धरती से मरूभूमि भगाएं।
....विश्व पृथ्वी दिवस पर हार्दिक बधाई !!

शरद कुमार ने कहा…

आज विश्व पृथ्वी दिवस है ****

"समुद्रवसने देवी पर्वतस्तनमण्डले !
विष्णुपत्नी नमस्तुभ्यं पादस्पर्शम् क्षमस्व मे !!

माँ मेदनी को नमन *** !!

शरद कुमार ने कहा…

bAHUT SUNDAR PRASTUTI..cONGTS.

डॉ टी एस दराल ने कहा…

बहुत सही सन्देश दिया है सभी अंकल आंटियों को।
याद रखना चाहिए ।

संजय भास्‍कर ने कहा…

विश्व पृथ्वी दिवस पर शुभकामनायें.

संजय भास्‍कर ने कहा…

....बहुत खूब पाखी
......आप तो बहुत समझदार हो.

माधव( Madhav) ने कहा…

धरती मैया का ध्यान देना हमारा काम है . धरती माता के दिन हम सबको संकल्प लेना चाहिए की इस माता का देखभाल करेंगे

विश्व पृथ्वी दिवस पर शुभकामनायें.

M VERMA ने कहा…

हाँ हमे पेड़ तो लगाने ही पड़ेंगे

बेनामी ने कहा…

is samajhdaari ki jaroorat aaj saare world ko hai...
nahut achha kadam hai yeh...
umeed hai hamari aane waali peedhi ko ek khubsurat duniya mile...
----------------------------------------
mere blog par is baar
इंतज़ार...
jaroor aana...
http://i555.blogspot.com/

Roshani ने कहा…

Bahut hi acchi baat hai Pakhi ki aapko itne acche samjhdar mammi- papa mile hain to aap aur aapki jaise soch wale bacche jaroor hamari pyari dharti ko bachane me kamyab honge. Andhere me ummid ki roshani ho tum.
Thank you so much for this post.
And thanks to ur moter n father.

रावेंद्रकुमार रवि ने कहा…

बहुत उपयोगी और प्रेरक होने के कारण
चर्चा मंच पर

झिलमिल करते सजे सितारे!

शीर्षक के अंतर्गत
इस पोस्ट की चर्चा की गई है!

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ Roshni Aunty,

Thank u Roshni Aunty !!

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ रवि अंकल,

आप तो हम बच्चों की दुनिया खूब झिलमिलाते हैं..आपको ढेर सारा प्यार.

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ Dr. Brajesh Swaroop Uncle,

इत्ते कठिन सवाल क्यों पूछते हो आप. खैर पूछा है तो बता ही देती हूँ. अपने आसपास से, टीचर से, मम्मी-पापा से और आप सबसे..

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

आप सभी के प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद. अपना प्यार व आशीर्वाद यूँ ही बनाये रहें !!