रोड-ट्रेन का मजा लिया, इवाल्यूशन पार्क में रोबो जानवर देखे। कितना डरावना लग रहा था डायनासोर उस अँधेरे में और तरह-तरह की आवाजें। और भी कई तरह के जानवर दिखे वहाँ. कोरल रीफ पर मैंने खूबसूरत शो भी देखा. कई नई जानकारियां मिलीं। मिरर-मैजिक तो बड़ा मजेदार रहा. अपने को कई रूप में देखना कितना दिलचस्प लगा।
मैंने वहाँ रोप-वे (केबल-कार) का भी आनंद लिया और जब थक गई तो बढ़िया आइसक्रीम भी खाई.