आप सब 'पाखी' को बहुत प्यार करते हैं...

गुरुवार, जनवरी 21, 2010

साइंस सिटी कोलकात्ता में मस्ती

पिछले दिनों मम्मी-पापा के साथ पोर्टब्लेयर जाते समय कोलकात्ता में एक दिन के लिए रुकी. वहाँ मैंने साइंस सिटी जाकर खूब मस्ती की।
रोड-ट्रेन का मजा लिया, इवाल्यूशन पार्क में रोबो जानवर देखे। कितना डरावना लग रहा था डायनासोर उस अँधेरे में और तरह-तरह की आवाजें। और भी कई तरह के जानवर दिखे वहाँ. कोरल रीफ पर मैंने खूबसूरत शो भी देखा. कई नई जानकारियां मिलीं। मिरर-मैजिक तो बड़ा मजेदार रहा. अपने को कई रूप में देखना कितना दिलचस्प लगा।
मैंने वहाँ रोप-वे (केबल-कार) का भी आनंद लिया और जब थक गई तो बढ़िया आइसक्रीम भी खाई.





शनिवार, जनवरी 16, 2010

रानी लक्ष्मीबाई के झाँसी किले में

पिछले दिनों मम्मी-पापा के साथ झाँसी गई थी. वहाँ मैंने रानी लक्ष्मीबाई का किला भी देखा. यह जगह मुझे बहुत सुन्दर लगी. आजकल रानी लक्ष्मीबाई (मनु) पर सीरियल भी देख रही हूँ, सो इससे और भी अच्छा लगा.

(ये रही कड़क बिजली तोप पर मेरी सवारी )
(यहीं से बहादुर रानी लक्ष्मीबाई ने अपने पुत्र के साथ किले से अपने घोड़े पर बैठकर छलांग लगाई थी)
(इस शिव-मंदिर में रानी लक्ष्मीबाई रोज पूजा करती थीं)

शुक्रवार, जनवरी 01, 2010

नए साल के टिप्स

!! सोच रही हूँ कि नए साल पर इनमें से कुछ करने का प्रयास करूँ !!