शुभम् करोति कल्याणम्,
आरोग्यम् धन संपदा
शत्रु-बुद्धि विनाशायः
दीप-ज्योति नमोस्तुते !
🪔✨दीपावली की ढेरों शुभकामनाएँ✨🪔
दीपावली है आत्मदीप का पर्व —
अपने भीतर की लौ को पहचानो।
दीप जले तो जलने दो,
मन में जो अंधकार है —उसे ढलने दो।
रोशनी तभी फैलेगी जब खुद भीतर उजाला होगा।
रोशनी का त्योहार, दीपों की जगमगाहट और खुशियों का उमंग लेकर, फिर से दीपावली का पावन अवसर आया है। इस दिवाली, हर अंधेरा आपके जीवन से दूर हो, और हर दिन एक नए उजाले से भर जाए। लक्ष्मी जी का वास, गणेश जी का आशीर्वाद, और आपके अपनों का प्यार आपके जीवन को खुशियों और सफलता से भर दे।
🌼 मिठाइयों की मिठास
🌼 दियों की चमक
🌼 पटाखों का धमाका
🌼 और रंगोली की खूबसूरती,
हम सभी के जीवन में सुख, शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि का प्रकाश सदा बना रहे।
प्रकाश-पर्व दीपावली पर हार्दिक शुभकामनाएं।
🌸🪔🕯️🕉️🕯️🪔🌸
💫✨ll शुभ दीपावलीll✨💫




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें