सबसे प्यारे मेरे पापा,
मुझको अच्छे लगते हैं।
अपनी खुशियाँ देखें मुझमें,
हरदम हँसते रहते हैं।
पापा मुझको स्कूल छोड़ते,
फिर आफिस चले जाते हैं।
शाम को फिर लेने आते,
कार में सैर कराते हैं।
पार्क में और माल घुमाते,
चॉकलेट खूब खिलाते हैं।
क्लास में मैं रहूँ अव्वल,
होमवर्क करवाते हैं।
फादर्स-डे (17 जून, 2018) पर अक्षिता (पाखी) का दैनिक युगपक्ष, बीकानेर-राजस्थान में
प्रकाशित एक बाल-गीत
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें