आप सब 'पाखी' को बहुत प्यार करते हैं...

सोमवार, नवंबर 13, 2017

Mehrangarh Fort in Jodhpur : जोधपुर में मेहरानगढ़ का किला

जोधपुर में मेहरानगढ़ का किला बहुत प्रसिद्ध है।  यहाँ न सिर्फ देश-विदेश से ढेर सारे टूरिस्ट्स आते हैं, बल्कि तमाम फिल्मों की शूटिंग भी यहाँ होती है। 


 ठण्ड के दिनों में यहाँ घूमने का आनद ही कुछ और है।


 यहाँ पर स्थित तोपें उस दौर की याद दिलाती हैं।  


यहाँ के म्युज़ियम में ढेर सारी खूबसूरत चीजें हैं।   

'सन सिटी' और 'ब्लू सिटी' के नाम से मशहूर जोधपुर नगर को राजस्थान के बीचोंबीच होने से राजस्थान का दिल भी कहते हैं। 12 मई 1459 को राव जोधा ने मेहरानगढ़ दुर्ग की नींव रखी। इसके साथ ही जोधपुर बसना शुरू हुआ। 

हम भी पूरी फेमिली के साथ मेहरानगढ़ घूमने गए।  वाकई बड़ा आनंद आया। 

कहते हैं कि मेहरानगढ़  कुतुब मीनार की ऊंचाई से भी ऊंचा है। जब भी जोधपुर आईये, तो मेहरानगढ़ देखना न भूलियेगा !!

कोई टिप्पणी नहीं: