आप सब 'पाखी' को बहुत प्यार करते हैं...

बुधवार, सितंबर 05, 2012

हैप्पी टीचर्स-डे...

आज शिक्षक दिवस (Teachers day) था. हम बच्चों ने इसे अपने स्कूल में खूब इंजॉय किया. आज तो हमारी जल्द ही छुट्टी भी हो गई. वैसे, हमारी टीचर जी बहुत प्यारी हैं. वह हमें कई नई-नई बातें बताती हैं और ढेर सारे खेल भी खिलाती हैं।

आपको पता है 'टीचर्स-डे' के रूप में हम अपने देश के राष्ट्रपति रहे डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्म दिवस सेलिब्रेट करते हैं. डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी एक बहुत अच्छे शिक्षक भी थे. टीचर जी ने हमें उनके जीवन से जुडी और भी कई बातें बताईं. ममा-पापा ने भी बताया कि अपने टीचर जी का हमेशा सम्मान करना चाहिए.

टीचर्स डे पर हम लोगों ने टीचर जी को प्यारे-प्यारे फूल, कार्ड्स और गिफ्ट देकर इस दिवस की बधाई दी...आप सभी लोगों को भी इस दिन पर ढेर सारी बधाइयाँ, आखिर आप सबसे भी तो हम कुछ-न-कुछ सीखते रहते हैं !!

6 टिप्‍पणियां:

S R Bharti ने कहा…

अक्षिता ! आपको भी इस दिन पर ढेर सारी बधाइयाँ..खूब मन से पढाई करियेगा.

अक्षयांशी सिंह सेंगर-Akshayanshi ने कहा…

badhai humne bhi di

रुनझुन ने कहा…

Happy Teacher's Day!!!

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

आपको भी बहुत बधाई..

Unknown ने कहा…

Belated happy Teachers Day to Akshitaa.

Shahroz ने कहा…

ममा-पापा ने भी बताया कि अपने टीचर जी का हमेशा सम्मान करना चाहिए.
..bahut achhi bat.