आपने कभी 20 रूपये का नोट ध्यान से देखा है. नहीं ना, तो फिर इसका पिछला हिस्सा ध्यान से देखिए. इस पर समुद्र, लाइट-हॉउस और नारियल के पेड़ दिख रहे होंगें. आपको पता है, 20 रूपये की नोट के पीछे अंकित यह फोटो अंडमान में स्थित नार्थ-बे आइलैंड की है. यहाँ का बीच और लाइट-हॉउस बहुत खूबसूरत लगते हैं।
दक्षिण अंडमान की सबसे ऊँची चोटी माउन्टेन हेरियट से इसे देखना तो और भी शानदार लगता है.
9 टिप्पणियां:
आज आपने मेरा सामान्य ज्ञान बहुत बढ़ा दिया।
अंडमान तो सरा का सारा ही सुंदर है
वाह ...हमें तो एक नई बात जानने को मिली ,धन्यवाद
बेहतरीन अभिव्यक्ति....
मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है।
hmm sach me samany gyan me badhotari hui:)
सुन्दर अभिव्यक्ति है।
नई जानकारी..अभी बीस रूपये का नोट चेक करते हैं.
नई जानकारी..अभी बीस रूपये का नोट चेक करते हैं.
पाखी ने तो जानकारी में इजाफा कर दिया. अच्छा लगा कि आप वहाँ पर घूमी भी हैं.
एक टिप्पणी भेजें