आजकल क्रिसमस की धूम है. 25 दिसंबर को क्रिसमस है, मेरे स्कूल की तो कल से छुट्टियाँ हो चुकी हैं. यहाँ तो क्रिसमस का त्यौहार खूब धूम-धाम से मनाया जाता है. हमारे स्कूल में भी 22 दिसंबर को एक क्रिसमस फंक्शन हुआ, बड़ा मजा आया. इसमें हम सभी बच्चे कोई ना कोई रोल निभा रहे थे. मैं तो परी बनी थी. जल्द ही इसकी भी फोटो आप सभी को दिखाउंगी. मेरी छोटी बहन तन्वी भी 27 दिसंबर को 2 माह की हो जाएगी. पापा ने यहाँ मेगापोड रिसोर्ट में उस दिन एक पार्टी रखी है. सो, छुट्टियाँ ही छुट्टियाँ और मस्ती ही मस्ती. आप सभी को क्रिसमस की बधाई और ढेर सारा प्यार !!आप सब 'पाखी' को बहुत प्यार करते हैं...
शुक्रवार, दिसंबर 24, 2010
क्रिसमस की धूम और मेरी छुट्टियाँ...
आजकल क्रिसमस की धूम है. 25 दिसंबर को क्रिसमस है, मेरे स्कूल की तो कल से छुट्टियाँ हो चुकी हैं. यहाँ तो क्रिसमस का त्यौहार खूब धूम-धाम से मनाया जाता है. हमारे स्कूल में भी 22 दिसंबर को एक क्रिसमस फंक्शन हुआ, बड़ा मजा आया. इसमें हम सभी बच्चे कोई ना कोई रोल निभा रहे थे. मैं तो परी बनी थी. जल्द ही इसकी भी फोटो आप सभी को दिखाउंगी. मेरी छोटी बहन तन्वी भी 27 दिसंबर को 2 माह की हो जाएगी. पापा ने यहाँ मेगापोड रिसोर्ट में उस दिन एक पार्टी रखी है. सो, छुट्टियाँ ही छुट्टियाँ और मस्ती ही मस्ती. आप सभी को क्रिसमस की बधाई और ढेर सारा प्यार !!
लेबल:
पार्टी-डे,
फन एंड मस्ती,
फेस्टिवल-डे,
स्कूल की बातें
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
25 टिप्पणियां:
और पाखी इन छुट्टियों में तन्वी के साथ खूब मस्ती करोगी.:)
तुम दोनों को भी क्रिसमस की ढेर सारी बधाई.
पूरा आनन्द उठाइये छुट्टियों का।
ARE WAAHHHH KHOOB MAJE KARO
क्रिसमस की ढेर सारी बधाई.
पार्टी में हमें और माधव को नहीं बुलाउगी ?
प्यार
क्रिसमस की ढेर सारी बधाई
तन्वी को ठण्ड से बचाना
हैप्पी क्रिसमस!
हमारी ओर से ढेर सारी शुभकामनाऍं।
---------
मोबाइल चार्ज करने के लाजवाब ट्रिक्स।
एग्रीगेटर: यानी एक आंख से देखने वाला।
क्रिसमस की ढेर सारी, शुभकामनाऍं
क्रिसमस की ढेर सारी बधाई.
छुट्टियों में मौज ...क्रिसमस की शुभकामनायें
मेरी क्रिसमस।
आपको एवं आपके परिवार को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनायें !
इत्ती सारी छुट्टियाँ ! खूब मजे करो !
क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनायें !
छुट्टियों में तन्वी के साथ खूब मौज !!
आपको एवं आपके परिवार को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनायें !
@ Yashvant Uncle,
मैंने भी तो स्कूल में क्रिसमस मनाया..बड़ा मजा आया. तन्वी के साथ तो अब बहुत अच्छा लगता है.
आपको भी क्रिसमस की ढेर सारी बधाई.
@ Pravin Uncle,
@ Sanjay Uncle,
छुट्टियों का तो खूब मजा उठा रही हूँ...आपको भी क्रिसमस की ढेर सारी बधाई.
@ Manoj Uncle,
@ Rajnish Uncle,
@ Sunil Uncle,
@ Vandna Aunty,
@ SAngita Aunty,
@ Devendra Uncle,
@ Babli Aunty,
@ Ali Uncle,
@ Bharti Uncle,
@ Patali-the-village,
क्रिसमस की शुभकामनाओं के लिए आपका ढेर सारा आभार और प्यार. आपको भी फिर से क्रिसमस की ढेर सारी बधाई.
@ Mritunjay Uncle,
भला ऐसे कैसे हो सकता है..आपको तो माधव और आंटी जी के साथ जरुर आना है. क्रिसमस की शुभकामनाओं के लिए आपका ढेर सारा आभार और प्यार.माधव और आपको फिर से क्रिसमस की ढेर सारी बधाई.
Enjoy ur Holidays..love.
क्रिसमस की ढेर सारी बधाई.
@ Mohd. Ghazi Uncle,
Thank a lot.
एक टिप्पणी भेजें