आज मम्मा-पापा के हैपी वेडिंग डे को 6 साल पूरे हो गए. आज हम लोग ददिहाल से बनारस और फिर कोलकात्ता पहुंचेंगें. लगता है मम्मा-पापा की वेडिंग एनिवर्सरी फ़्लाईट में या कोलकाता में ही मनेगी. पर सबसे बड़ी ख़ुशी वाली बात तो यह है कि कल हम सभी पोर्टब्लेयर में होंगे. मेरी छोटी बहन तो पहली बार पोर्टब्लेयर जा रही है. अब तो खूब मजा आयेगा. अब तो मम्मा-पापा की वेडिंग एनिवर्सरी पोर्टब्लेयर में ही सेलिब्रेट करेंगें !!
( चित्र में मम्मा-पापा की वेडिंग की फोटो है. इसमें मैं नहीं दिख रही हूँ ना. पहले इसके लिए मम्मा-पापा से खूब शिकायत करती थी कि मुझे क्यों नहीं अपनी वेडिंग-फंक्शन में बुलाया....)
मम्मा-पापा को 6th वेडिंग-एनिवर्सरी पर ढेर सारा प्यार और उपहार भी...हम दोनों की तरफ से !!
23 टिप्पणियां:
शादी की सालगिरह पर आपको हार्दिक शुभकामनाएँ.
हमारी भी शुभ कामनाएं!!!
shadi ki salgirh mubark ho yeh girh itni mzbut r atut ho ke bndhn mzbut h pyaara ho khushiyaa mile kamyabi or shtyabi lmbi umr mile . akhtar khan akela kota rajsthan
मम्मी पापा को शादी की सालगिरह की मुबारकबाद....
आपके मम्मी और पापा को बहुत बधाई।
हमारी तरफ से भी बधाई :)
बेटू , उन्हें हमारी तरफ से भी बधाई कह देना :)
हमारी तरफ से भी हार्दिक बधाई कहना और छुटकी कैसी है...
मम्मी पापा को शादी की सालगिरह पर हमारी तरफ से हार्दिक बधाई
वाह बधाई हो! मम्मी-पापा के साथ तुमको भी मुबारक!
meri or se bhi hardik shukamnaye !mere blog ''mera aapka pyara blog ''par bhi aaye .maine vah blog aap jaise nanhe-munne doston ke liye hi banaya hai .
शादी की सालगिरह पर आपको हार्दिक शुभकामनाएँ
साथ ही साथ दीदी बन्ने के लिए बहुत बाहर बधाई . मै भी अपने ददिहाल और ननिहाल गया था , इसलिए बधाई नहीं दे पाया
मम्मी पापा को शादी की सालगिरह की मुबारकबाद....
मम्मी पापा को शादी की सालगिरह की मुबारकबाद....
आपके मम्मी और पापा को बहुत शुभकामनाएँ.....
आपके मम्मी-पापा को वैवाहिक वर्षगाँठ पर बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
--
आपकी पेस्ट की चर्चा तो बाल चर्चा मंच पर भी लगाई है!
http://mayankkhatima.blogspot.com/2010/11/29.html
2 मिनट का मौन
हमारी तरफ से भी ढेर सारी बधाइयाँ.
पाखी, मम्मी-पापा की शादी की फोटो तो लाजवाब है, पर आप कहीं नहीं दिख रही...
बहुत-बहुत बधाई, पर मिठाई कब मिलेगी.
हमारी सालगिरह पर आप सभी के प्यार और स्नेह के लिए आभारी हैं...स्नेह बनाये रखें.
@ मयंक जी,
इस खूबसूरत चर्चा के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
यहाँ भी बधाई.
एक टिप्पणी भेजें