आप सब 'पाखी' को बहुत प्यार करते हैं...

गुरुवार, अगस्त 05, 2010

लाल-लाल तुम बन जाओगे...

आजकल मैं स्कूल में अच्छे से पढाई कर रही हूँ. सुबह जग जाती हूँ, ताकि स्कूल के लिए जल्दी से तैयार हो सकूँ. क्लास में टीचर जो भी बताती हैं, उन्हें भी अच्छी तरह फालो करती हूँ. आज टीचर ने हमें यह राइम सुनाई-

बच्चों खाओ कच्चे गाजर,

नींबू , खीरा और टमाटर,

लाल-लाल तुम बन जाओगे,

अच्छे बच्चे कहलाओगे

मुझे यह राइम बहुत अच्छी लगी. तभी तो मैंने घर आते ही इस प्लेट पर हाथ साफ कर दिया, आखिर इसमें भी तो वही सब सब्जियाँ-फल सलाद के रूप में थीं, जिन्हें टीचर ने खाने को बताया था. अब तो मैं भी लाल-लाल बन जाऊँगी.

39 टिप्‍पणियां:

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

लाल लाल तो तुम हो ...पर हाँ खूब अच्छा स्वास्थ्य रहेगा यह सब खाने से ....

और सबसे अच्छी बात कि जो पढ़ो वो अमल भी करो...जैसा सलाद खा कर तुम कर रही हो...

प्यार और शुभकामनायें

रावेंद्रकुमार रवि ने कहा…

हम भी रोज़ टमाटर खाकर,
हम भी लाल बनेंगे, भइया!
हम भी लाल बनेंगे!

हरकीरत ' हीर' ने कहा…

पाखी जी लाल लाल खाकर भी मुझे तो आप बहुत कमजोर लग रहीं हैं .....
कुछ मक्खन वक्खन भी खाया कीजिये .......

हाँ ...तो क्या गिफ्ट दिया मम्मी को आपने बताया ही नहीं .....?

मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा…

lagta hai beta ko mumma ne dieting karane ki koshish karne lagi hain.......:D

सुज्ञ ने कहा…

टीचर से सीख के आती हो,
और हमें सिखाती हो?

सच्ची मुच्ची ?

अच्छा है।

रंजन (Ranjan) ने कहा…

vaah vaah..

pyar..

डॉ टी एस दराल ने कहा…

अरे वाह , वहां इतनी सब्जियां मिलती हैं । यहाँ तो सब्जियां बस दर्शनार्थ रह गई हैं ।

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

पाखी यदि सलाद में हर रंग हो तो जीवन भी रंग बिरंगा हो जाता है।

आपका अख्तर खान अकेला ने कहा…

hr bimaari men sbsth rhne ke liyen sbhi doktr isi dvaa ko lene ke liyen khte hen or jo yeh dvaa slad khate hen voh bhut km bimar hote hen . akhtar khan akela kota rajsthn

Udan Tashtari ने कहा…

अरे वाह!! बेटू तो एकदम लाल लाल हो जायेगी...मैं भी अब खाऊँगा, शायद लाल लाल हो जाऊँ. :)

बेनामी ने कहा…

waah...paakhi to school se bahut achhi achhi baatein seekh rahi hai.....
isi tarah seekhte raho....
dher saara pyaar....

जयकृष्ण राय तुषार ने कहा…

पाखी जी आजकल आप पढाई कर रहीँ हैँ इससे और भी बच्चोँ को सीख लेनी चाहिए ।बधाई ।

Ashish (Ashu) ने कहा…

अरे वाह आपकी दूसरी फोटो तो वाकई शानदार हॆ..वॆसे ही आप बहुत प्यारी हॆ...वॆसे मुझ भी सलाद बहुत पसन्द पर आज तक लाल नही हो पाया:(

डॉ. महफूज़ अली (Dr. Mahfooz Ali) ने कहा…

अरे...... वाह! पाखी बिटिया कितनी अच्छी लग रही है... स्कूल ड्रेस में.... हाँ! बेटा खूब मन लगा कर पढना... मैं भी खूब सैलेड खाता हूँ...

shikha varshney ने कहा…

अरे वाह सचमुच टीचर की बात मानना और सलाद खाना दोनों अभूत अच्छी बात हैं ..

माधव( Madhav) ने कहा…

सही कहा , में भी फोलो करूँगा

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ हीर आंटी जी,
अब तो और मन से खाना पड़ेगा. पापा ने यदि आपका कमेन्ट पढ़ लिया तो मेरी खैर नहीं...वो तो रोज कहते हैं कि आप मन से नहीं खाती हो बेटू. ..अब तो विशेष ध्यान रखना होगा.

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ Mukesh Uncle,
Khane men main bahut tej hoon, par chuji hoon..

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ सुज्ञ अंकल,
सिखाती नहीं बताती हूँ. अभी तो खुद ही सीख रही हूँ.

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ दराल दादा जी,
कई बार तो यहाँ भी बाजार से सब्जियां गायब हो जाती हैं...

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ प्रवीन अंकल ,
अपने तो बहुत अच्छी बात कही. इसे मैं अपनी टीचर जी को भी बताउंगी.

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ समीर अंकल जी,
अभी तो मुझे भी लाल-लाल होना है. आपके नाम में तो वैसे भी 'लाल' जुड़ा हुआ है.

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ Ashu Uncle,

लगता है आप भी मेरी तरह मन से नहीं खाते हो...

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ हमारीवाणी ji,

लगता है आपके डाटाबेस को भी स्वस्थ रहने के लिए सलाद खाने की जरुरत है...हा..हा..हा..हा..

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ माधव,
ये हुई न अच्छे बच्चों वाली बात...

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

मेरी यह पोस्ट आप सभी को पसंद आई न..बस ऐसे ही अपना प्यार और आशीष देते रहिएगा अपनी इस नन्हीं सी पाखी को.

Dr. Brajesh Swaroop ने कहा…

वाह पाखी, डाक्टर्स की भी यही राय है..खूब हरी-भरी चीजें खाओ और स्वस्थ-मस्त रहो.

Dr. Brajesh Swaroop ने कहा…

आपकी फोटो तो बहुत सुन्दर हैं..बधाई.

शरद कुमार ने कहा…

मैं भी खूब सलाद खता हूँ..अब तो मैं भी लाल-लाल बन जाऊंगा.

Urmi ने कहा…

हमेशा टीचर की बात और अपने पापा मम्मी की बात मानना ! बहुत प्यारी लग रही हो! अच्छी तरह से खाना और अपने सेहत का ख्याल रखना!

शरद कोकास ने कहा…

दुआ करो देश के सारे बच्चे इसी तर्ह लाल लाल बन जायें ।

संजय भास्‍कर ने कहा…

आपकी फोटो तो बहुत सुन्दर हैं..बधाई.

Bhanwar Singh ने कहा…

Wah, Looks nice....Achha sandesh.

Bhanwar Singh ने कहा…

आपकी फोटो तो बहुत सुन्दर हैं..बधाई.

KK Yadav ने कहा…

लगता है पाखी सबको लाल-लाल करके ही मानेंगीं, पर उससे पहले हरकीरत 'हीर' आंटी जी की बात भी पाखी ध्यान में रखना.

S R Bharti ने कहा…

बहुत अच्छी सीख मिली पाखी जी, अब हम भी ऐसा ही करेंगें.

S R Bharti ने कहा…

टीचर जी ने बहुत अच्छी राइम बताई..मजा आ गया पढ़कर.

Shahroz ने कहा…

लाल-लाल तुम बन जाओगे,

अच्छे बच्चे कहलाओगे

..
..आप तो पहले से ही अच्छी बच्ची हो.

Shyama ने कहा…

बच्चों खाओ कच्चे गाजर,


नींबू , खीरा और टमाटर,


लाल-लाल तुम बन जाओगे,


अच्छे बच्चे कहलाओगे

...Bahut sundar..badhai.