अंडमान में हेवलाक दीप सबसे लम्बा और सबसे खूबसूरत है. 11 फरवरी को मैं मम्मी-पापा के साथ वहाँ घूमने गई. वहाँ जाने के लिए हेलीकाप्टर व शिप ही साधन हैं. मैंने पापा से कहा कि हम हेलीकाप्टर से जायेंगें और पापा ने हम लोगों को हेलीकाप्टर से सैर कराई.
पाखी पहुँची हेलीपैड पर
ये चले हम लोग हेलीकाप्टर में बैठने और उड़ा हमारा हेलीकाप्टर
हेलीकाप्टर से नीचे का दृश्यऔर हम लोग पहुँच गए हेवलाक
19 टिप्पणियां:
अरे वाह!! हैलीकाप्टर में घुमाई..बड़े मजे हैं पाखी के...
और हाँ, समीर अंकल ने तो पाँच साल हो गये, सिगरेट पीन छोड़े...आप तो तब पैदा भी नहीं हुई थी..इसलिए समीर अंकल..सबसे अच्छे अंकल..है न!!
mast..
pyar..
चलो हम भी तुम्हारे साथ हैलिकॉप्टर में घूम लिये। हमें भी मजा आया।
अरे हम तो आज तक हेलीकाप्टर में नहीं घूमे...आप तो भाग्यशाली हो पाखी.
पाखी, अपने हैलिकोप्टर से घूमने के समय फोटो भी खीचीं होंगी? उनको भी लगाना और हमें भी दिखाना.
शुभ यात्रा
पाखी के जलवे तो देखो...बढ़िया है.
पाखी के जलवे तो देखो...बढ़िया है.
अपने पापा से कहकर हमें भी हेलीकाप्टर में घुमाओ पाखी बिटिया रानी.
अरे वाह, तब तो असमान में उड़ना बहुत मजेदार लगा होगा. ठीक परी की तरह.
@ समीर अंकल..सबसे अच्छे अंकल है न!!
अपने सिगरेट पीना छोड़ दिया, इसलिए आप सबसे अच्छे अंकल हुए...पक्का.
@ अक्षयांशी सिंह
जरुर लगायेंगें..है ना.
@ Ghanshyam
जरुर घुमाएंगें अंकल आपको.
मज़े हैं पाखी के तो!! आपके साथ तस्वीरों के बहाने ही हम भी घूम लिए.
हवाई जहाज, हेलीकाप्टर...मजे ही मजे .
Bitiya Pakhi
Helicopter mein bilkul Pari ki tarah lag rahi ho.
सुन्दर यादें..खूबसूरत दृश्य.
आज सचमुच तुमने पाखी की तरह आसमान की सैर की
पाखी के जलवे तो देखो...बढ़िया है.
खूबसूरत दृश्य.
एक टिप्पणी भेजें