आप सभी को नवरात्र की बधाइयाँ। आज मैं मम्मी-पापा के साथ माता जी का दर्शन करने मन्दिर गई थी। वहाँ तो बहुत भीड़ थी। जिसे देखो सब माता जी का दर्शन करने आ रहे थे। मैंने तो माता जी की खूब पूजा की और आशीर्वाद भी माँगा। और हाँ, पुजारी जी ने मुझे एक नहीं दो-दो चुनरी ओढाई, गले में माला डाली और ढेर सारा प्रसाद दिया। यह सब लेकर घर आई तो मम्मी ने मेरी एक सुंदर सी फोटो भी खींच ली। अब बताइए कि मैं चुनरी में कैसी लग रही हूँ।