'आदित्य' एक दिन 'बच्चों की दुनिया' को छोड़कर यूँ ही चला जायेगा, किसी ने भी नहीं सोचा था. आदित्य तो हमेशा उर्जावान और प्रकाशमान रहता है, पर इस आदित्य को पता नहीं किसकी नजर लग गई कि वह 8 अप्रैल, 2012 को ना सिर्फ ब्लागिंग जगत बल्कि इस दुनिया को ही अलविदा कह गया. अभी 10 मार्च को तो उसने अपना जन्म-दिन सेलिब्रेट किया था. उसके ब्लॉग पर अंतिम पोस्ट पढ़ी तो बड़ा अजीब सा लगा, समझ में ही नहीं आया कि क्या कहूँ...भगवान जी ने भला उसे अपने पास क्यों इत्ती जल्दी क्यों बुला लिया...?? कहते हैं कि लोग भगवान जी के पास जाकर फिर से नए रूप में धरती पर आते हैं, पर उसमें आदित्य कौन होगा, यह भला कैसे पता चलेगा ??..आदित्य का जाना वाकई दुखद है..हमारी तरफ से विनम्र श्रद्धांजलि !!
***************************************************
आदित्य के ब्लॉग की अंतिम पोस्ट : अलविदा दोस्तों..
बहुत दिनों बाद पुनः एक नई और अंतिम कहानी के साथ आपके समक्ष प्रस्तुत हो रहा हूँ आशा है मैं आप सभी के दिलों में हमेशा के लिए अपनी जगह बना पाऊँगा...
***************************************************
आदित्य के ब्लॉग की अंतिम पोस्ट : अलविदा दोस्तों..
बहुत दिनों बाद पुनः एक नई और अंतिम कहानी के साथ आपके समक्ष प्रस्तुत हो रहा हूँ आशा है मैं आप सभी के दिलों में हमेशा के लिए अपनी जगह बना पाऊँगा...
एक बहुत ही छोटा सा प्यारा सा बच्चा था ३ साल का. वह कभी भी मुसीबतों से घबराता नहीं था. हमेशा मुस्कराता हुआ उसका चेहरा सबको खुश कर देता था. वह अपने घर की एकमात्र संतान जो बिस्तर में ३ साल से था क्योंकि उसकी ब्रेन की दवाइयाँ चल रही थी. उन दवाइयों की वजह से और दिमाग में आने वाले झटकों के कारण वह पूरी तरह से विकसित नहीं हो पा रहा था. इसके बावजूद घर के सभी सदस्य आशा के साथ उसके स्वस्थ होने की उम्मीद में थे. सभी उससे बहुत बहुत प्यार करते थे।
नाना जी, दादा जी और बड़े पापा उसके सबसे प्यारे थे. मम्मी पापा का लाडला, नाना-नानी का दोस्त, बाकि बच्चों का दुलारा वह बच्चा ८ अप्रैल को अस्पताल जाते जाते रास्ते में ही अपना शरीर त्याग दिया. और सबको अकेला छोड़ वह दूसरी शरीर यात्रा के लिए निकल पड़ा.
उस प्यारे से छोटे बच्चे के परिजन उसके अगले शरीर यात्रा में सुन्दर और स्वस्थ शरीर की कामना करते हुए उसे आशीर्वाद दिए।
आप सभी से निवेदन है कि आप भी इस दिवंगत आत्मा के सुन्दर भविष्य के लिए प्रार्थना करें।
क्या आप जानना चाहोगे यह प्यारा बच्चा कौन है?
यह, मैं.... याने आदित्य... आपका प्यारा दोस्त हूँ.....
आप सभी से बिछुड़ते मुझे बहुत दुःख हो रहा है पर एक सुन्दर और स्वस्थ शरीर की कल्पना से मुझे आशा की एक किरण नज़र आ रही है.
एक ऐसा स्वस्थ शरीर मुझे चाहिए जिससे मैं इस सुन्दर सृष्टि के लिए और मानवता के लिए कार्य कर सकूँ.......
आप सभी ने मुझे बहुत सा प्यार और आशीर्वाद दिया उन सबके लिए मैं आप सभी का शुक्र गुजार हूँ.....
आप सभी स्वस्थ और प्रसन्न रहें इसी कामना के साथ आपका प्यारा आदित्य आप सभी से विदा लेता है।
अलविदा प्यारे दोस्तों!
आपका प्यारा, नन्हां आदित्य
16 टिप्पणियां:
Ohhh my god....its very shocking to know all that:((((((((((
I pray to god for resting his soul in peace .
वाकई दुखद...श्रद्धांजलि.
आपको बहुत सारा आशीर्वाद पाखी बेटा जी. क्या कहूँ समझ में नहीं आता, बस इतना ही कह सकती हूँ आदित्य की ओर से आपको बहुत बहुत प्यार.
नितांत दुखद समाचार है यह। हम आदित्य की आत्मा की शांति के लिए परम पिता परमात्मा से प्रार्थना करते हैं।
बहुत दुखद है, मन स्वीकार नहीं कर पा रहा है।
Behad Dukhad..Shraddhanjali.
ओह बहुत दुखद!
--
इस प्रविष्टी की चर्चा कल शनिवार के चर्चा मंच पर भी होगी!
सूचनार्थ!
दुखद: समाचार! भगवान परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति दे!
अत्यन्त दुखद!!
अश्रुपूरित श्रद्धांजलि!!
......
अत्यंत दुखद समाचार। ईश्वर आदित्य की आत्मा को शांति दे एवं परिवार जनों को दुःख सहने की शक्ति दे। विनम्र श्रद्धांजलि।
very sad.
May God rest his soul in peace.
good bye Aditya, love you.
आदित्य सदा प्रकाशमान रहता है ! अभी अवश्य धरती के इस ओर से हमें दिखाई नहीं दे रहा है लेकिन जब धरती घूम कर उसके सामने पहुँच जायेगी हम सब फिर से उसे देख पायेंगे ! आदित्य के लिये ईश्वर से ढेर सारी प्रार्थनाएं हैं ! वह जहाँ भी हो उसे परम शान्ति एवं विश्राम मिले ! विनम्र श्रद्धांजलि !
विनम्र श्रद्धांजलि !
ओह । अत्यंत दुखद .... नन्हें फरिश्ते की आत्मा को शांति मिले ... और परिवार को यह दुख सहने की क्षमता ...
atyant hriday bidarak..meri binam shrdhanjali aditya ko
एक टिप्पणी भेजें