'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस' पर हमने अपने परिवार के साथ घर पर रहकर योगाभ्यास किया। कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष भारत सरकार ने लोगों से घर पर रहकर परिवार के साथ 21 जून को योग दिवस मनाने की अपील की थी। घर पर परिवार के साथ योग करने का अलग ही आनंद है। स्वस्थ रहने के लिए योग को अपने जीवन में अपनाना जरुरी है । हमें तो योगाभ्यास करना अच्छा लगता है। यह हमें मानसिक व बौद्धिक तौर पर सशक्त, शांत व ओजस्वी बनाता है। योग विश्व को भारतीय संस्कृति की अनुपम भेंट है, स्वस्थ और निरोगी जीवन का आधार है। साल के सबसे लम्बे दिन (21 जून) पर सबकी लम्बी उम्र और स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएं। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ।