अब हमारी स्कूलिंग जोधपुर में होगी। कई बार सोचती हूँ कि पापा के ट्रांसफर के साथ ही मेरा स्कूल भी बदल जाता है। अब तो हम क्लास 3 में चले गए हैं।
पहले कानपुर (उत्तर प्रदेश), पोर्टब्लेयर (अण्डमान), इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश), और अब जोधपुर (राजस्थान)। और सबसे अच्छी बात तो यह है कि हम दोनों सिस्टर ( अक्षिता-अपूर्वा) अब एक ही स्कूल में पढ़ेंगीं।
वैसे जगह बदलने का अपना काफी एन्जॉयमेंट भी है। खूब सारी नई जगहें देखने-घूमने को मिलती हैं, तमाम नए लोगों से मुलाकात होती है और ढेर सारी बातें सीखने को मिलती हैं। आप भी जोधपुर आएंगे तो मुलाकात होगी और अच्छा लगेगा !!