आप सब 'पाखी' को बहुत प्यार करते हैं...

शनिवार, सितंबर 08, 2012

अब सबका अधिकार है पाना...


शिक्षा है अनमोल खजाना,
इसको कोई भूल न जाना।
विद्या और संस्कार है देती,
अब सबका अधिकार है पाना।

शिक्षित हो आगे बढ़ें हम,
जग में नाम कमाएंगे।
प्रगति पथ पर हो अग्रसर,
सुंदर काम कर जाएंगे।

शिक्षा देती है संस्कार,
बन विनम्र करें उपकार।
सद्गुण सारे अपनाएं,
उजियारा फिर फैलाएं।

पुस्तकों से परे भी सोचें,
सब शिक्षित खुशहाल बनें।
ज्ञान को आपस में बाँटें,
भारत अपना महान बने।

(आज 8 सितम्बर को विश्व शिक्षा दिवस है. पढने, पढ़ाने और लोगों को इस तरफ प्रेरित करने का दिन. आज के इस दिन पर पापा श्री कृष्ण कुमार यादव जी की यह खास कविता)

बुधवार, सितंबर 05, 2012

हैप्पी टीचर्स-डे...

आज शिक्षक दिवस (Teachers day) था. हम बच्चों ने इसे अपने स्कूल में खूब इंजॉय किया. आज तो हमारी जल्द ही छुट्टी भी हो गई. वैसे, हमारी टीचर जी बहुत प्यारी हैं. वह हमें कई नई-नई बातें बताती हैं और ढेर सारे खेल भी खिलाती हैं।

आपको पता है 'टीचर्स-डे' के रूप में हम अपने देश के राष्ट्रपति रहे डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्म दिवस सेलिब्रेट करते हैं. डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी एक बहुत अच्छे शिक्षक भी थे. टीचर जी ने हमें उनके जीवन से जुडी और भी कई बातें बताईं. ममा-पापा ने भी बताया कि अपने टीचर जी का हमेशा सम्मान करना चाहिए.

टीचर्स डे पर हम लोगों ने टीचर जी को प्यारे-प्यारे फूल, कार्ड्स और गिफ्ट देकर इस दिवस की बधाई दी...आप सभी लोगों को भी इस दिन पर ढेर सारी बधाइयाँ, आखिर आप सबसे भी तो हम कुछ-न-कुछ सीखते रहते हैं !!