आप सब 'पाखी' को बहुत प्यार करते हैं...

बुधवार, जुलाई 29, 2009

उज्जैन की यात्रा

इस बार 24-28 जुलाई तक मैं मम्मी-पापा के साथ मध्य प्रदेश घूमने गई। सबसे पहले हम 25 की सुबह महाकालेश्वर के दर्शन किये, फिर दिन-भर ढेर सारे मंदिर घूमी. बड़ा मजा आया, धीमी-धीमी बारिश के बीच घूमने में. उज्जैन में ढेर सारे मंदिर हैं। एक मंदिर में तो लोग देवता को शराब तक पिलाते हैं। यह देखकर मुझे अजीब सा लगा। उज्जैन में मैंने काफी इन्ज्वाय किया। मम्मी-पापा के साथ मैं 9 मंदिरों में घूमने के लिए गई। उज्जैन मुझे बहुत सुन्दर लगा. यदि आपको भी मौका मिले तो उज्जैन जरूर जाइयेगा। (चित्र में-महाकालेश्वर मंदिर के सामने खड़ी पाखी)

रविवार, जुलाई 19, 2009

आइसक्रीम डे


आइसक्रीम खाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कोई भी सीजन हो आइसक्रीम के बिना मेरा दिन पूरा नहीं होता। स्ट्राबेरी मेरा सबसे फेवरेट है. पर मैं बटर स्काच, चाकलेट, केसर पिस्ता, ब्लेक करेंट भी खा लेती हूँ। वेनिला तो मुझे अच्छी नहीं लगती है. मेरी टीचर बता रही थीं कि आज "नेशनल आइसक्रीम डे" है। यह हमेशा जुलाई मंथ के थर्ड संडे को सेलिब्रेट किया जाता है. यू.एस.ए. के प्रेसिडेंट रोनाल्ड रीगन को आइसक्रीम इतनी अच्छी लगती थी कि उन्होंने जुलाई को आइसक्रीम मंथ ही डिक्लेयर कर दिया, देखा न आइसक्रीम का कमाल. अब आप भी खूब आइसक्रीम खाओ। मैं तो चली एक और आइसक्रीम खाने कहीं मेल्ट न हो जाए ...हा..हा..हा...!!

बुधवार, जुलाई 15, 2009

पाखी का गिटार

मुझे गिटार बजाना बहुत अच्छा लगता है। साथ में माइक पर ट्विंकल -ट्विंकल गाना भी अच्छा लगता है। तो इस बार पापा ने मुझे मेरा प्यारा गिटार गिफ्ट किया है। साथ में माइक भी लगा है। अब तो मैं खूब गा सकती हूँ। आपको भी सुनना है !!

शनिवार, जुलाई 11, 2009

बारिश के दिन

बारिश का मौसम हो तो घूमने का मजा ही कुछ अलग है. मुझे बारिश में भीगने का मन करता है, पर मम्मी-पापा ऐसा नहीं करने देते. जब भी बाहर निकलो हाथ में अम्ब्रेला थमा देते हैं. अब ये भी कोई बात हुई. बस सोच रही हूँ, कहाँ मम्मी-पापा इधर-उधर हों और मैं उनकी निगाहों से बचकर बारिश में भीगने का मजा लूं !!

गुरुवार, जुलाई 02, 2009

पाखी का पार्टी-डे

कल मैं एक पार्टी में गई थी. पहली बार मैंने लहँगा-चुनरी पहना. सभी लोग कह रहे थे कि पाखी आज बहुत सुन्दर लग रही है. फिर मैंने सोचा कि अपनी ये फोटो अपने ब्लॉग पर क्यों न लोड कर दूँ. ये हुयी न स्मार्ट वाली बात !!