आप सब 'पाखी' को बहुत प्यार करते हैं...

मंगलवार, अक्टूबर 02, 2012

बच्चों के बापू...


देश के प्यारे गाँधी बाबा,
बच्चों के बापू कहलाए।
सत्य-अहिंसा की नीति से,
देश को आजादी दिलवाए।
 
सूरज से चमकें बापू जी,
कभी न हिम्मत हारे थे।
अंग्रेजों को मार भगाया,
पीछे-पीछे सारे थे।
 
हम बच्चों के प्यारे बापू,
सपनों में जब आते हैं।
सत्य, अहिंसा, दया, धर्म,
देश-प्रेम का पाठ पढ़ाते हैं।
 
(आज राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी का जन्मदिन है. इस दिन पर पढ़िए पापा की यह प्यारी सी कविता)

5 टिप्‍पणियां:

travel ufo ने कहा…

गांधी जयन्ती पर शुभकामनाऐं । ऐसे ही लिखती रहो

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

बहुत सुंदर बाल कविता

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

बहुत ही प्यारी बाल कविता..

Unknown ने कहा…

बहुत प्यारी कविता लिखते हैं आपके पापा..बधाई.

Shahroz ने कहा…

सूरज से चमकें बापू जी,
कभी न हिम्मत हारे थे।
अंग्रेजों को मार भगाया,
पीछे-पीछे सारे थे।
============

बहुत सुन्दर बाल-गीत ...बधाइयाँ.