आज बहुत दिन बाद अपना ब्लॉग देख रही हूँ. अब आप पूछेंगें क्यों....चलिए बता ही देती हूँ. मैं दीदी बन गई हूँ. मेरे घर में मेरी प्यारी सी बहना जो आ गई है. ये रही नन्हीं-मुन्नी प्यारी सी मेरी सिस्टर, जो अब मुझे दीदी कहकर बुलाएगी.
इसका जन्म 27 अक्तूबर, 2010 की रात्रि 11: 10 पर बनारस के हेरिटेज हास्पिटल में हुआ. पहले हम लोग पोर्टब्लेयर से अपने ददिहाल आजमगढ़ गए और फिर ननिहाल सैदपुर (गाजीपुर). और पापा पहुँचे 24 अक्तूबर की रात में. तब तक तो ममा बनारस के हेरिटेज हास्पिटल में एडमिट हो चुकी थीं. साथ में नानी और मौसी भी थीं. ..और हाँ डाक्टर आंटी तो हम लोगों का खूब ख्याल रखती थीं. थीं. उनका नाम था मेजर (डा0) अंजली रानी. दीदी बनने के बाद तो मैं बहुत खुश हूँ. आज तो यह पूरे 15 दिन की हो गई. मुझे लगता है कि कोई प्यारा सा ट्वॉय मिल गया, जिसके साथ खूब खेलूँगी...मस्ती करुँगी. अभी तो सारा दिन कोशिश करती हूँ कि मेरा ट्वॉय मेरी गोद में रहे. अब बस इंतजार है कि कब हम लोग पोर्टब्लेयर पहुंचेंगे. यहाँ तो ठंडी आ चुकी है, वहाँ तो मौसम अभी बहुत प्यारा होगा...अले, मेरा ट्वॉय रो रहा है, मैं तो चली उसे चुप कराने...अब तो उसके बारे में आपको ढेर सारी बातें बताऊन्गी !!
61 टिप्पणियां:
अरे वाह! फिर तो दीदी को बहुत बहुत बधाई।
अरे वाह ...बड़ी दीदी ! बहुत बहुत बधाई .अब तो तुम बड़ी हो गई हो छोटी बहन के साथ मम्मा का भी ख्याल रखना.
बड़ी दीदी को बहुत बहुत बधाई
बधाइयां जी!! बधाईयाँ !!...पर बेटू जी! दीदी बनने की खुशी में मुहं नहीं मीठा कराओगी??___:))
बधाइयां जी!! बधाईयाँ !!
.....बहुत बहुत बधाई।
ढेर सारी शुभकामनायें.
बड़ी अच्छी बात है बधाई ...
बधाई हो, पाखी दीदी...।
अरे वाह .. बहुत प्यारी बहना है .. दीदी बनने की बहुत बधाई !!
पाखी को दीदी बनने की ढेरों बधाइयाँ. आपके ममा-पापा को भी बधाई...अब तो भाई मिठाई चाहिए.
बेटियां तो लक्ष्मी का रूप होती हैं. फिर दीवाली से पहले साक्षात् लक्ष्मी जी...भाग्यशाली हैं आपके मम्मी-पापा.
मुझे लगता है कि कोई प्यारा सा ट्वॉय मिल गया, जिसके साथ खूब खेलूँगी...मस्ती करुँगी...Many-many Congts. to Pakhi.
बहोत बहोत बधाई हो, पाखी...................ये बताओ कि अब मिठाई कब खिला रही हो
खुशियाँ ही खुशियाँ...पाखी तो अभी से इत्ती जिम्मेदार हो गई है..बहुत खूब. दीदी बनने की ख़ुशी जो है.
अरे वाह, बिटिया रानी कित्ती प्यारी लग रही है. छुई-मुई सी ना.अनेकों बधाइयाँ .
यह तो ख़ुशी का मौका है...फिर से दीवाली मनाने का मौका. पाखी तो और भी खुश होगी.
पाखी दीदी को ढेर सारी बधाईयाँ.
वाह, तब तो पाखी की दीवाली का मजा दुगुना हो गया होगा...दीदी बनने की ढेरों बधाई.
वाह, तब तो पाखी की दीवाली का मजा दुगुना हो गया होगा...दीदी बनने की ढेरों बधाई.
तभी तो मैं सोच रही थी कि पाखी आजकल दिखती नहीं है. अब खुला राज. वो भी पूरे 15 दिन बाद. पर शुभ सूचना अच्छी लगी. अब तो पाखी को ममा का ध्यान भी खूब रखना होगा. ममी-पापा को नमस्ते कहना.
...पाखी ने अपनी सिस का नाम सोचा कि नहीं.
पाखी दीदी बन गई. अब तो खूब मजा आयेगा पाखी को. मस्ती ही मस्ती...शुभकामनायें.
पाखी दीदी बन गई. अब तो खूब मजा आयेगा पाखी को. मस्ती ही मस्ती...शुभकामनायें.
पाखी दीदी बन गई. अब तो खूब मजा आयेगा पाखी को. मस्ती ही मस्ती...शुभकामनायें.
पाखी दीदी
नमस्ते :)
बधाई हो पाखी जी ....अपनी बहना का ख्याल रखना ....@@@@
पाखी बिटिया. बहुत बहुत बधाई हो..........छुटकी को ज्यादा तंग नहीं करना. ...
आपको दीदी बनने की बधाई !
arrey waah.. ! dher saara congratulations nayi nayi didi ko... :)
aur chhhoti si sweetie ko
*muwaaah!*
Good luck pakhi didi...
waise bata du.. didi banne me bahut maza aata hai pakhi.. haan thoda sir-dard to hoga.. baki aish hi aish hai ab to..(didi jo hoon!)
:)
बड़ी दीदी ...बहुत बहुत बधाई
पाखी को दीदी बनने के लिए ढेरों बधाईयाँ ।
पाखी को दीदी बनाने की बहुत बहुत बधाई ...अब तुम बड़ी हो गयी हो...मम्मा का ख्याल भी रखना ...और हाँ मम्मी - पापा को मेरी तरफ से बहुत बहुत बधाई कहना ...
अरे वाह ... बहुत बहुत बधाई हो पाखी.
बड़ी दीदी और सभी घर वालों को नन्ही सदस्य के आगमन पर ढेरों बधाई और शुभकामनाएँ...अब पाखी दी आप तो सच्ची दी बन गई न !! कितना अच्छा लग रहा है हमारी टोली में एक और प्यारा सा सदस्य आगया ...नन्ही पारी को ढ़ेर सारा प्यार
अनुष्का
बधाई हो पाखी.....गुड़िया तो बहुत क्यूट है.....
अरे वाह! पूरे परिवार को बधाई!
कॉन्ग्रेट्स...........और दीदी जी ट्वॉय तो हँस रहा है.......मुझे भी लेना है गोदी......
मुबारक जी मुबारक। छोटी बहन के साथ खूब मस्ती कीजिए।
पाखी को और पाखी के मम्मी पापा को बहुत बधाई। नवागन्तुका का इस जगत में स्नेहमयी स्वागत।
अरे वाह! बड़ी दीदी को बहुत बहुत बधाई.....
अपनी बहना का ख्याल रखना
बहुत बहुत मुबारकां
बहुत बधाई हो पाखी
पाखी को सखी मिल गई ...बधाई
पाखी दीदी बुलाना पड़ेगा अब तो ...बहुत-बहुत बधाई आपको और आपके पूरे परिवार को ।
........बधाई हो पाखी
Bahut bahut badhaai paakhi....Didi ban gayee tum to..kitna maja ayega...na...ab sis ke saath khelne me...:)
बहुत बधाई...
ढेर सारी बधाईय़ाँ
पाखी दीदी आप को ढेर सारी बधाई आपकी छोटी बहन तो बहुत ही स्वीट और क्यूट दिख रही है |
बहुत-बहुत बधाई!
आज के चर्चा मंच पर भी आपकी पोस्ट की चर्चा है!
http://charchamanch.blogspot.com/2010/11/335.html
Hey Pakhi !...Congrats dear !
अरे वाह पाखी दीदी, अब तो आपके साथ मैं भी दीदी बन गयी. मुझे पता होता तो मैं बनारस में आपसे मिलने ज़रूर आती और बहना को भी आकर मिलती........
पाखी!!!
बहुत बहुत बधाई हो.....
आप सभी की बधाइयों और प्यार के लिए ढेर सारा प्यार और आभार. मिठाइयों के लिए तो अंडमान तक की सैर करनी पड़ेगी ना. ..और हाँ, मुझे तो अब अपनी बहना के साथ-साथ ममा की केयर भी करनी है. वैसे पापा हैं ना. इक बार फिर से आप सभी को प्यार व आभार.
आप सभी की बधाइयों के लिए धन्यवाद. आपका प्यार व स्नेह यूँ ही मिलता रहे.
पाखी को दीदी बनने की बधाइयाँ..छोटी बहना को ढेर सारा प्यार. मम्मा-पापा को कहना नमस्कार.
बिटिया को दीदी बनने की ढेरों शुभकामनायें . बहुत ही प्यारी बिटिया है बिटिया काजल का टीका लगाओ
प्यारी-प्यारी पाखी,
आज पहली बार तुमको अपने ब्लाग में पाया तो मैं तुम्हारे ब्लाग पर टहलने निकल आई :) बहुत सुन्दर ब्लाग बनाया है...यहाँ पर पता लगा कि आप दीदी बन गयी हैं..तो उसकी बहुत-बहुत बधाई..आपको और आपकी गुड़िया सी बहिन को बहुत-बहुत प्यार सहित आशीर्वाद...आपको बाल-उद्द्यान में भी मिली हूँ..आगे भी हर जगह ऐसे ही मिलती रहना...
हमारी तरफ से भी ढेर सारी बधाइयाँ.
गुड़िया तो एकदम पाखी की तरह क्यूट लग रही है. काला टीका जरुर लगा दीजियेगा.
एक टिप्पणी भेजें