गुरुवार, अक्तूबर 27, 2011

अपूर्वा का पहला जन्म-दिन और 200 वीं पोस्ट


आज तो मेरी सिस्टर अपूर्वा (तान्या) का पहला जन्म-दिन है. कित्ता तेजी से समय बीत गया, पता ही नहींचला. अपूर्वा (तान्या) का जन्म हुआ बनारस में, परवरिश पोर्टब्लेयर में और उसके पहले जन्म-दिन पर हम हवाई जहाज से कोलकात्ता से लखनऊ की यात्रा पर हैं. हवाई जहाज में जन्मदिन मनाने का मजा ही कुछ अलग होगा. फिर शाम को लखनऊ में पापा की तरफ से डिनर भी तो है !!



अपूर्वा को जल्दी से आप भी अपना शुभाशीर्वाद और प्यार दीजियेगा..
.और हाँ, मुझे भी क्योंकि 'पाखी की दुनिया' ब्लॉग की यह 200 वीं पोस्ट है. देखा, 200 वीं पोस्ट और बहना का जन्मदिन एक ही दिन सेलिब्रेट कर लिया न. कल तो दिवाली थी, वैसे भी आप सभी ने खूब मिठाइयाँ खाई होंगीं. आज भी इस ख़ुशी में मिठाइयाँ खाएं और हमें आशीर्वाद दें !!

22 टिप्‍पणियां:

  1. शुभ दिन की शुभकामनाएँ

    जवाब देंहटाएं
  2. 'तान्या'के जन्मदिन की बधाई तुम सब को। तुम्हारी 200वी ओस्त पर मुबारकवाद भी। हमारे शहर मे आगमन पर तुम्हारा स्वागत है।

    जवाब देंहटाएं
  3. अपूर्वा और आपको ढेर सारा प्यार।

    जवाब देंहटाएं
  4. अपूर्वा को बहुत प्‍यार और स्‍नेहाशीष !!

    जवाब देंहटाएं
  5. आशीर्वाद हम डिनर मे ही देंगे...तान्या को उसके पहले जन्म दिन का और आपको, आपकी दो सौवीं पोस्ट का! आ रहें हैं हम सेलिब्रेट करने लखनऊ!!

    जवाब देंहटाएं
  6. अपूर्वा को जन्मदिन की और 200 वीं पोस्ट की हार्दिक बधाई और शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  7. अपूर्वा के जन्मदिन पर आप सभी को बहुत बहुत बधाई!

    जवाब देंहटाएं
  8. अपूर्वा और आपको ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद

    जवाब देंहटाएं
  9. दो महत्वपूर्ण बातें एक साथ..डबल बधाई..कब खिलाओगी मिठाई.

    जवाब देंहटाएं
  10. आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए ढेर सारा धन्यवाद और प्यार भी. बस ऐसे ही अपना स्नेह बनाये रखियेगा.

    जवाब देंहटाएं
  11. @ SKT Uncle,

    हम तो लखनऊ जाकर लौट भी आए, पर आप नहीं दिखे...कोई बात नहीं. अगली बार के लिए उधार रहा.

    जवाब देंहटाएं
  12. हवाई जहाज में जन्मदिन मनाने का मजा ही कुछ अलग होगा. ..अभी मनमोहन सिंह जी का सुना था और अब तान्या का..बहुत गौरव की बात है..जन्मदिन पर बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  13. 200 वीं पोस्ट...बहुत-बहुत बधाई. इसे आप 2000 तक ले जाएँ. आखिर आप बहुत कम उम्र से ही ब्लागिंग कर रही हैं.

    जवाब देंहटाएं