बुधवार, नवंबर 02, 2011

आंध्र प्रदेश से प्रकाशित ईनाडु अख़बार में 'पाखी की दुनिया'


आंध्र प्रदेश से प्रकाशित ईनाडु अख़बार के 25 मई, 2011 अंक में मेरे बारे में प्रकाशित एक रिपोर्ट है. इस अख़बार में लिखी बातों को आप पढ़ सकते हैं. यह हिंदी या अंग्रेजी नहीं तेलुगु भाषा में लिखा है. इसमें मेरे ब्लॉग के बारे में भी लिखा है. आप पढ़ पाइयेगा तो मुझे भी बताइयेगा !!

11 टिप्‍पणियां:

  1. आप ही अनुवाद करा कर हमको भी पड़वा दें। बधाई..

    जवाब देंहटाएं
  2. बड़ी खुशी की बात है,मुबारक हो।

    जवाब देंहटाएं
  3. आपको बहुत-बहुत बधाई ...

    कल 09/11/2011 को आपकी यह पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है।

    धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  4. क्या बात है, हर तरफ पाखी की ही चर्चा..जलवे हैं आजकल पाखी के..नन्ही परी ब्लागर पाखी को खूब बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  5. ममा-पापा की राह पर आप अभी से अग्रसर हो रही हैं पाखी ..ढेरों बधाई और प्यार.

    जवाब देंहटाएं
  6. @ Pravin Uncle,

    यह तो आपने हमें मुश्किल में डाल दिया..

    जवाब देंहटाएं
  7. @ mathur dada ji,
    @ Shekhavat Uncle,

    सब आप लोगों का प्यार और आशीर्वाद ही तो है.

    जवाब देंहटाएं
  8. @ Shahroz Aunty,

    ..सब आपका प्यार और आशीर्वाद है .

    जवाब देंहटाएं
  9. इसे कहते हैं 'पूत के पांव पालने में' ..नन्हीं अक्षिता को इस गौरवमयी उपलब्धि पर खूब सारी बधाई और प्यार.

    जवाब देंहटाएं