शनिवार, जनवरी 22, 2011

अंडमान में एक साल...

आज तो हमें अंडमान आये हुए पूरा एक साल हो गया. 22 जनवरी, 2009 को मैं यहाँ ममा-पापा के साथ आई थी. ठीक दो माह बाद ही 25 मार्च को अपना बर्थ-डे भी यहीं सेलिब्रेट किया। वाह ! कित्ती खूबसूरत जगह है ये. यहाँ तो खूब घूमने को मिलता है और मस्ती भी खूब. कभी हैवलाक, तो कभी चिड़िया टापू...कभी किसी बीच पर तो कभी किसी..कभी क्रूज से तो कभी हेलीकाप्टर ...कभी कोस्टगार्ड शिप से सनसेट देखना तो कभी INS विराट को देखना...वाकई मुझे तो खूब मजा आता है।
अभी तो यहाँ सी-प्लेन भी आ गया है. अब उससे भी घूमना है. सोचिये, यह सीधे समुद्र से टेक-ऑफ करेगा और समुद्र में ही लैंड करेगा...मैं तो सोचकर ही कित्ता रोमांचित हो जाती हूँ।
इस एक साल में न जाने कित्ता कुछ हुआ...और हाँ, इसी एक साल में तो मैं दीदी भी बनी...न जाने कित्ती प्यारी-प्यारी यादें जुडी हैं इस एक साल से. मैं तो चली इस एक साल को सेलिब्रेट करने...आप लोग भी अपना प्यार और आशीष हमें देते रहिएगा !!
(चित्र में पापा के साथ चिड़िया टापू में और सी-प्लेन)

16 टिप्‍पणियां:

  1. बेनामी22 जनवरी, 2011

    ...और हमने भी पाखी के साथ साथ अंडमान घूम लिया पिछले एक साल में... :)

    जवाब देंहटाएं
  2. एक बार मड ज्वालामुखी भी घुमाओ। और वहां रहने वाले काले-काले आदिवासियों से भी मिलवाओ।

    जवाब देंहटाएं
  3. हैपी एराईवल डे, डियर अंडमान।

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत बहुत बधाई. मैं भी बचपन में वहां हो आया था और ओंजस नाम के आदिवासियों से भी मिला हूँ.

    जवाब देंहटाएं
  5. अब तो सी प्लेन में मजे करती हुई पाखी का फोटो ही देखना है हमें ! पापा से कहना जल्द लगायें !

    जवाब देंहटाएं
  6. प्यार, आशीष,
    शुभकामनाएँ और बधाई,
    सबसे ज़्यादा इस बात की कि
    वहाँ आपको ठंड का मौसम नहीं झेलना पड़ा!

    जवाब देंहटाएं
  7. badhai pakhi beta.aapki vajah se hamen bhi sundar aur saarthak jankari milti rahati hai

    जवाब देंहटाएं
  8. badhai pakhi beta.aapki vajah se hamen bhi sundar aur saarthak jankari milti rahati hai

    जवाब देंहटाएं
  9. @ Syed Uncle,

    ये तो है..खूब मजा आया न.

    @ Niraj Uncle,

    मड ज्वालामुखी तो घूमा चुकी हूँ..आदिवासियों से भी जल्द ही मिलाऊन्गी.

    जवाब देंहटाएं
  10. @ Pravin Uncle,

    Thanks..Happy Day.

    @ Yashvant Uncle,
    @ Vijay Uncle,
    @ Kajal Uncle,

    Thanks a lot.

    जवाब देंहटाएं
  11. @ PN Dada ji,

    अरे ये तो बहुत अच्छी बात है कि आप यहाँ घूम चुके हैं..ओंगी जनजातियाँ अभी भी हैं.

    जवाब देंहटाएं
  12. @ Ali Dada ji,

    जल्द ही लगाऊन्गी, पर अभी सी-प्लेन अभी ट्रायल बेस पर है.

    @ Ravi Uncle,

    Thanks for ur sweet wishes..yahan to thandi bilkul nahin hai.

    जवाब देंहटाएं