शुक्रवार, जनवरी 21, 2011

ये कलर किया मैंगो को...

आजकल स्कूल में खूब तेजी से पढाई हो रही है. मार्च में हम लोगों के एक्जाम्स भी तो होने हैं, फिर नर्सरी से के.जी.-1 में जाउंगी. स्कूल की ड्राइंग बुक में हम लोग रोज कोई न कोई नई पिक्चर को कलर करते हैं. आज तो हम लोगों ने आम (Mango) को कलर किया...देखिये कित्ता प्यारा कलर किया है मैंने.
...और हाँ, टीचर जी ने दो स्टार भी दिए हैं.

18 टिप्‍पणियां:

  1. हाँ...वाकई बहुत अच्छा कलर किया है....पर इस मौसम में खा तो नहीं ही सकते...:)

    With Love-
    -------------
    मैं नेता हूँ

    जवाब देंहटाएं
  2. हूं ...पका वाला आम ,मेरी तो नियत खराब हो रही है बेटा :)

    जवाब देंहटाएं
  3. आम सम्हाल कर रखना फिर पकने पर खाना.

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सुन्दर रंग किया है|

    जवाब देंहटाएं
  5. पाखी बिटिया बहुत सुंदर कलर किया, सची सची बताना ओर किस ने मदद की पापा ने या मम्मा ने:) अरे हम टीचर को नही बतायेगे ना

    जवाब देंहटाएं
  6. @ Wang Han Yang !

    Thanks for visiting my blog..regards.

    @ Yashvant Uncle,
    @ Ali Dada ji,

    हा..हा..हा..यह खाने के लिए नहीं है , बस देखने के लिए है. वैसे अंडमान में साल भर में आम तीन बार होता है..खूब खाइए.

    जवाब देंहटाएं
  7. @ Samir Uncle,

    सबसे अच्छे वाले अंकल की वैरी-गुड मिल गई...यानी अच्छा बनाया है. आपने पापा को जो किताब भेजी है, वह बहुत अच्छी लग रही है.

    जवाब देंहटाएं
  8. @ Vijai Mathur dada ji,

    ......मैं भी यही सोच रही हूँ. वैसे अंडमान में साल भर में आम तीन बार होता है..खूब खाइए.

    @ Pravin Uncle,

    ..तब तो मेरे स्टार कम हो जायेंगें. यहाँ तो एक आम पर ही दो स्टार मिले हुए हैं..

    जवाब देंहटाएं
  9. @ Sangita Aunty ji,

    आपको पसंद आया न...थैंक्स विद लव.

    @ Madhav,

    Thats great...अगली बार मैंगो भी बनाना.

    जवाब देंहटाएं
  10. @ Patali,
    @ AShish Uncle,
    @ Chaitnya,
    @ Upen Uncle,

    Thanks for ur appreciation and compliments.

    जवाब देंहटाएं
  11. @ Bhatiya Dada ji,

    सच्ची-सच्ची बताऊँ...मैंने ही कलर किया है...इसे तो क्लास में टीचर जी के सामने कलर किया है, तभी तो दो स्टार भी मिले हैं.

    जवाब देंहटाएं