बुधवार, अगस्त 11, 2010

चिट्ठाजगत का गोलमाल : शिकायत किससे करूँ

आज तो चिट्ठाजगत जी ने मेरे साथ कमाल कर दिया. मेरी पोस्ट ही धडाधड टिप्पणियाँ से गायब कर दीं. पापा को बधाई वाली मेरी पोस्ट पर कुल 36 कमेंट्स हैं, पर धडाधड टिप्पणियाँ से यह पोस्ट ही गायब है, जबकि ममा वाले ब्लॉग शब्द-शिखर की 32 टिप्पणियाँ दिखाई जा रही हैं. फिर मैंने पापा का ब्लॉग 'शब्द सृजन की ओर' चिट्ठाजगत पर देखा तो उनकी पोस्ट पर 32 टिप्पणियाँ हैं, पर चिट्ठाजगत अभी तक 0 टिप्पणियाँ बता रहा है. फिर मैंने ममा के दूसरे ब्लॉग 'बाल-दुनिया' को देखा तो वहाँ 35 टिप्पणियाँ हैं, पर ये भी धडाधड टिप्पणियाँ से गायब है. कुछ तो गोल-मॉल है. आप भी अपना ब्लॉग देखें, शायद यह समस्या उसके साथ भी हो.

धड़ाधड़ टिप्पणियां
तेरा स्वागत है लड़की -सतीश सक्सेना [40]
बाल-गोपाल कृष्ण जी को जन्म-दिवस की बधाइयाँ [32]
उदयपुर का आमंत्रण देती कुछ तस्‍वीरें, आएंगे ना? [29]
सुनील गज्जाणी की तीन लघु कविताएँ [28]
बरसों से सोचती थी वो पल कभी तो आए, दिलकश [27]
प्रशासन और साहित्य के ध्वजवाहक : कृष्ण कुमार यादव [22]
खामोशियाँ [20]
यह कैसे पता किया जाए कि काटने वाला साँप ज़हरीला था अथवा नहीं? [19]
कश्मीर...! याद तो है ना? [18]
भीगी खामोशी [17]
दो पैसे की बातें! [17]
एक और भूली बिसरी ग़ज़ल [15]
The Soldier जाँबाज़ोँ को क्या मिलता है देश की सरकार से,बता रहे हैं सलमान खान Ayaz Ahmad [13]
आज डॉ टी एस दराल का जनमदिन है [13]
आज ब्लॉग4वार्ता की 150 वीं पोस्ट---ललित शर्मा [13]
तेरा हिज्र मेरा नसीब है... जब कब्बन मिर्ज़ा से गवाया खय्याम साहब और कमाल अमरोही ने [13]
मेरे देश का मानचित्र कौन बनायेगा [12]
तू ही मुझे संवार दे [12]
वर्ष के श्रेष्ठ आदर्श ब्लोगर का अलंकरण [12]
ममतामई [11]
ज्योतिष और रोग [11]
इन्हें मिटाने की कोशिश में लोग हैं लेकिन, गरीब आज भी जिंदा हैं, दंग है दुनिया। -सर्वत जमाल [11]
टोनही मंत्र सिद्ध करने का दिन - हरेली [11]
इन सब बातो को कहने की ज़रूरत क्यूँ महसूस होती हैं ?? [11]
माँ हूँ ना मैं....... [11]
हाथों की कलाकारी...खुशदीप [11]
साँकलों के पीछे... [10]
ब्रिहदेश्वर मंदिर, तंजावूर [10]
मेरा हिंद !! मेरे ख़यालों की वादी है .... [10]
Ramazan जिस्म और रूह की बेहतरी है रोज़े में - Anwer Jamal [10]
आसमान पर चलना ....कैसा लगता है?? [9]
ग़ज़ल/ सारे तथाकथित.... [9]
कितने छेद हैं? [8]
दिन तो कट ही जाता है दुनियां के झमेले में .... [8]
१० अगस्त १९९१ ! [8]
आप लोग १२ अगस्त को क्या करने वाले हो ? ऑटो वाले का सवाल (12th August Meter Jaam) [8]
ये देखिये! मैं दिखाता हूँ, क़ुरआन की आयतों का सार! QURAAN AND ITS CONCLUSION [8]
पहियों पर दौडती जिंदगी .............अजय कुमार झा [7]
दो लफ़्ज़ों का फूल ........ [7]
आज की तरही में आ रही है लक्ष्‍मीकांत प्‍यारेलाल की जोड़ी ? नहीं नहीं नहीं सलीम जावेद की जोड़ी ? नहीं नहीं नहीं नीरज गोस्‍वामी जी और तिलकराज जी की जोड़ी । [7]





1 से 30 तक कुल 84 [अगला]
0
पापा का जन्मदिन आया
1 दिन पूर्व पाखी की दुनिया... पर Akshita (Pakhi)
प्यारा-प्यारा दिन ये आया पापा का जन्मदिन लाया ढ़ेर सारी केक - मिठाई और खूब चाकलेट लाया। रंग-बिरंगे प्यारे-प्यारे सज गए गुब्बारे न्यारे मस्ती करूँ, धमाल करूँ गिफ्ट ...समाज
सम्बंधित लेख
अन्य विशेषताएँ

33
36 कमेंट्स।


....अब आप बताएं की इसकी शिकायत किससे करूँ. चिट्ठाजगत वाले अंकल जी तो लगता है मुझसे नाराज होकर बैठे हैं, तभी तो मेरे ब्लॉग की पोस्ट की टिप्पणियाँ नहीं दिखा रहे हैं.

27 टिप्‍पणियां:

  1. टेंशन नहीं लेने का... मस्त रहने का..इन सब झमेलों मे नहीं पडने का.. लिखने का, प्यार पाने का..

    कहीं दिखे, नहीं देखे.. इससे तुम्हारे चाहने वाले कम नहीं होगें... जिसे आना है वो तुम्हे ढूंढता हुआ आ जाएगा..

    वैसे चेक करो.. पोस्ट लिखे कितना समय हो गया... वहाँ पर पोस्ट २४ घंटे रहती है..

    जवाब देंहटाएं
  2. अरे पाखी, आज तो तुमने चिट्ठा चर्चा ही कर दी।

    जवाब देंहटाएं
  3. पाखी,
    वाकई आपकी समस्या जायज है. इसका हल भी निकलना चाहिए. आप इतनी जागरूक हो कि इन सब चीजों को देखती हो और ध्यान आकर्षित करती हो. कभी ब्लॉगवाणी तो कभी चिट्ठाजगत अपना रंग दिखाते रहते हैं.

    जवाब देंहटाएं
  4. चिटठाजगत वाले अंकल जी पाखी से कैसे नाराज हो सकते हैं. जरुर कोई ग़लतफ़हमी हुई होगी उन्हें.

    जवाब देंहटाएं
  5. अरे..ये बिटिया को किसने परेशान किया? हम आज ही चिट्ठाजगत वाले अंकल से बात करते हैं... :)

    जवाब देंहटाएं
  6. ...पर आपने तो ये बताया ही नहीं कि पापा का बर्थ-डे कैसे सेलिब्रेट किया.

    जवाब देंहटाएं
  7. अरे हमारी पाखी को किसी चिट्ठा-जगत की जरुरत नहीं है. वह तो खुद ही जीती-जागती चिट्ठा है..कित्ती प्यारी-प्यारी बातें बताती है हम सभी को. मस्त रहो और अभी और केक खाओ.

    जवाब देंहटाएं
  8. सब गोलमाल है पाखी जी. हमें तो इस सम्बन्ध में बहुत नहीं पता.

    जवाब देंहटाएं
  9. इस नन्हीं ब्लागर को कौन परेशान कर रहा है. जरा हमें भी बताना, फिर खबर लेते हैं दौड़ा कर.

    जवाब देंहटाएं
  10. पापा के जन्मदिन वाली फोटो भी तो दिखाइए पाखी.

    जवाब देंहटाएं
  11. बड़ा गड़बड़ हुआ पाखी जी यह तो।

    जवाब देंहटाएं
  12. बेनामी11 अगस्त, 2010

    ओह! ये तो गड़बड़ है

    जवाब देंहटाएं
  13. कोई बात नहीं ? पाखी को सब चाहते है .

    जवाब देंहटाएं
  14. बेनामी13 अगस्त, 2010

    मामला सुलझा या नहीं ? :)

    जवाब देंहटाएं
  15. नागपंचमी पर्व पर आप सभी को शुभकामनायें !!

    जवाब देंहटाएं
  16. अब आपके बीच आ चूका है ब्लॉग जगत का नया अवतार www.apnivani.com
    आप अपना एकाउंट बना कर अपने ब्लॉग, फोटो, विडियो, ऑडियो, टिप्पड़ी लोगो के बीच शेयर कर सकते हैं !
    इसके साथ ही www.apnivani.com पहली हिंदी कम्युनिटी वेबसाइट है| जन्हा आपको प्रोफाइल बनाने की सारी सुविधाएँ मिलेंगी!

    धनयवाद ...
    आप की अपनी www.apnivani.com

    जवाब देंहटाएं
  17. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई

    जवाब देंहटाएं
  18. 64 वें स्वतंत्रता दिवस की आपको बधाइयाँ.

    जवाब देंहटाएं
  19. आजादी का दिन मुबारक हो.

    जवाब देंहटाएं
  20. @ Ranjan Uncle,

    सही कहा आपने, पर शंका का समाधान भी तो जरुरी है.

    जवाब देंहटाएं
  21. @Samir Uncle Ji,

    अब तो पक्का सही हो जायेगा...

    जवाब देंहटाएं
  22. @ Amit Chachu,

    खूब मस्ती की, केक खाया, चाकलेट खाए और पापा को प्यारा सा गिफ्ट और ड्राइंग दी...हो गया पापा का बर्थ-डे.

    जवाब देंहटाएं
  23. @ Shahroj Aunty,

    ...आप कित्ती प्यारी बातें करती हो..आपका केक अगली बार.

    जवाब देंहटाएं