रविवार, अगस्त 15, 2010

आज है प्यारा स्वतंत्रता दिवस


आज स्वतंत्रता दिवस है. टीचर जी बता रही थीं कि आज ही के दिन देश को आजादी मिली थी. आज तो संडे होने के कारण मैं स्कूल नहीं गई, लेकिन स्कूल में हम लोगों ने इसे फ्राईडे को ही सेलिब्रेट कर लिया. उस दिन फैंसी ड्रेस कम्पटीशन भी था. हम लोगों ने काफी इंजॉय किया. अब तो मैं राष्ट्र-गान भी गा लेती हूँ. आज पापा के साथ झंडारोहण देखने जरुर गई. चारों तरफ तिरंगे झंडे देखकर बड़ा अच्छा लगा. मैंने भी तिरंगे को सैलूट किया. लोगों को मार्च-पास्ट करते हुए देखकर तो मेरा भी मन उसमें शामिल होने को कर रहा था. मैं भी बड़ी हो जाउंगी तो मार्च-पास्ट में भाग लूंगी और सबसे आगे तिरंगा झंडा लेकर चलूंगी.रास्ते में मैंने दो तिरंगे-झंडे भी ख़रीदे और उनके साथ अपनी फोटो भी ली. आप सभी लोगों ने भी तो आज खूब मन से स्वतंत्रता दिवस मनाया होगा . और हाँ, झंडारोहण के बाद मिठाई भी मिली . यह रहा हमारा राष्ट्रीय तिरंगा झंडा. आप सभी लोगों को भी स्वतंत्रता दिवस की बधाइयाँ.

36 टिप्‍पणियां:

  1. स्वतंत्रता दिवस कि ढेर सारी शुभकामनाएँ

    एक अच्छी पोस्ट लिखी है आपने ,शुभकामनाएँ और आभार

    आदरणीय
    हिन्दी ब्लाँगजगत का चिट्ठा संकलक चिट्ठाप्रहरी अब शुरु कर दिया गया है । अपना ब्लाँग इसमे जोङकर हिन्दी ब्लाँगिँग को उंचाईयोँ पर ले जायेँ

    यहा एक बार चटका लगाएँ


    आप का एक छोटा सा प्रयास आपको एक सच्चा प्रहरी बनायेगा

    जवाब देंहटाएं
  2. यह जान कर ख़ुशी हुई की आप राष्ट्रीयगान गा लेती एक दिन आप के काम से देश नाम रोशन होगा उस दिन का इंतजार है स्वतंत्रता दिवस की बधाई

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत बहुत शुभकामनाएँ

    जवाब देंहटाएं
  4. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई!!!!!

    जवाब देंहटाएं
  5. स्वाधीनता-दिवस की हार्दिक शुभकामनायें...जय हिंद !!

    जवाब देंहटाएं
  6. yeh bchpn he jo hr gm hr khushi se begaanaa he andaz apnaa apnaa lekin behtrin andaaz he . akhtar khan akela kota rajsthan

    जवाब देंहटाएं
  7. Happy B'DAY. Oh no,NATIONAL Day. Oh Happy ANNIVERSARY. Happy VICTORY DAY. Oh my god Happy NEW Year. Hey Happy INDEPENDENCE DAY

    जवाब देंहटाएं
  8. स्वाधीनता-दिवस की हार्दिक शुभकामनायें...जय हिंद !!

    जवाब देंहटाएं
  9. तुम्हे भी स्वतंत्रता दिवस कि ढेर सारी शुभकामनाएँ पाखी !

    जवाब देंहटाएं
  10. स्वाधीनता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें...जय हिंद.....

    जवाब देंहटाएं
  11. स्‍वतंत्रता दिवस पर हार्दिक बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  12. अरे वाह , हमें राष्ट्रीय ध्वज बड़ा प्यारा लगा ।
    हमने तो इसे सेव कर लिया है । स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें ।

    जवाब देंहटाएं
  13. स्वाधीनता-दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

    ****जय हिंद ****

    ह्म्म्म तो हमारी छुटकी कैसीं हैं

    जवाब देंहटाएं
  14. स्वाधीनता दिवस पर हार्दिक शुभकामानाएं

    जवाब देंहटाएं
  15. मैं भी बड़ी हो जाउंगी तो मार्च-पास्ट में भाग लूंगी और सबसे आगे तिरंगा झंडा लेकर चलूंगी....यही जज्बा बना रहे पाखी..शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  16. 64 वें स्वतंत्रता दिवस की आपको बधाइयाँ.

    जवाब देंहटाएं
  17. बड़ा प्यारा झंडा है पाखी का..खूब लहरा रहा है.

    जवाब देंहटाएं
  18. *********--,_
    ********['****'*********\*******`''|
    *********|*********,]
    **********`._******].
    ************|***************__/*******-'*********,'**********,'
    *******_/'**********\*********************,....__
    **|--''**************'-;__********|\*****_/******.,'
    ***\**********************`--.__,'_*'----*****,-'
    ***`\*****************************\`-'\__****,|
    ,--;_/*******HAPPY INDEPENDENCE*_/*****.|*,/
    \__************** DAY **********'|****_/**_/*
    **._/**_-,*************************_|***
    **\___/*_/************************,_/
    *******|**********************_/
    *******|********************,/
    *******\********************/
    ********|**************/.-'
    *********\***********_/
    **********|*********/
    ***********|********|
    ******.****|********|
    ******;*****\*******/
    ******'******|*****|
    *************\****_|
    **************\_,/

    स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हार्दिक अभिनन्दन एवं शुभकामनाएँ !

    जवाब देंहटाएं
  19. आजादी के दिन सुन्दर प्रस्तुति...बधाई. आजादी का दिन मुबारक हो.

    जवाब देंहटाएं
  20. पाखी को स्वाधीनता दिवस पर बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  21. फोटो तो काफी खूबसूरत हैं...

    जवाब देंहटाएं
  22. जिन्दाबाद-बेटू!!

    बहुत सॉरी-देर से आने का.

    खूब सारी शुभकामनाएँ..बहुत प्यारी लग रही हो. :)

    जवाब देंहटाएं
  23. स्वतन्त्रता दिवस मनाने का यह जज्बा बना रहना चाहिए |

    जवाब देंहटाएं
  24. बेनामी17 अगस्त, 2010

    dher saari shubhkaamnayein....
    lekin aaj sab tumhaare tarah nahi sochte pakhi..
    ab mere blog par aakar hi dekh lo....

    जवाब देंहटाएं
  25. यह रहा हमारा राष्ट्रीय तिरंगा झंडा. आप सभी लोगों को भी स्वतंत्रता दिवस की बधाइयाँ.

    जवाब देंहटाएं
  26. @ इंदु अरोड़ा आंटी,
    आपने तो पूरे साल की बधाइयाँ एक ही बार दे दीं..अच्छा लगा.

    जवाब देंहटाएं
  27. @ दराल दादा जी,

    आपको पसंद आया ना..मुझे पता था.

    जवाब देंहटाएं
  28. @ Ratnesh Uncle,

    आप सभी का प्यार और आशीष मिलता रहे तो ऐसा ही होगा..

    जवाब देंहटाएं
  29. @ Bhanvar Uncle,

    ये तो बहुत प्यारा इण्डिया का मैप है..पसंद आया मुझे.

    जवाब देंहटाएं
  30. @ Samir Uncle ji,

    मैं भी सोच रही थी कि आपकी उड़न तश्तरी कहाँ चली गई...आप आए तो सही.

    जवाब देंहटाएं
  31. लगता है हम ही बधाई देने में पीछे रह गए..खैर, बधाइयाँ.

    जवाब देंहटाएं