बुधवार, अप्रैल 03, 2013

अब अपूर्वा का भी स्कूल में एडमिशन



अब तो हमारी सिस्टर अपूर्वा भी स्कूल जाने लगी हैं। इनका भी एडमिशन प्ले-ग्रुप (प्री-नर्सरी) में हो गया है। 3 अप्रैल  को ये पहली बार स्कूल गईं। 


मुझे तो अपूर्वा को स्कूल में छोड़ते हुए बहुत दुःख हो रहा था की वहां कैसे रहेगी। अपूर्वा  खूब रो भी रही थीं, पर कुछ देर बाद जब पता चला कि अब शांत हो गई हैं तो अच्छा लगा। वैसे मैं भी जब  स्कूल जाना शुरू की थी तो खूब रोती थी। ममा-पापा को छोड़कर भला कहाँ जाने का मन करता है। पर पढाई तो करनी ही पड़ेगी, तभी तो आगे बढेंगें।






 मुझे उस दिन सबसे अच्छा लगेगा, जब अपूर्वा क्लास में बिलकुल नहीं रोयें और हंसती-हंसती स्कूल  जाये !!

4 टिप्‍पणियां: