मंगलवार, मार्च 26, 2013

रंग-बिरंगी होली आप सभी को मुबारक हो


!! रंग-बिरंगी होली आप सभी को मुबारक हो !!

7 टिप्‍पणियां:

  1. आप को और आपके परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनाएं ....

    जवाब देंहटाएं
  2. होली मुबारक

    अभी 'प्रहलाद' नहीं हुआ है अर्थात प्रजा का आह्लाद नहीं हुआ है.आह्लाद -खुशी -प्रसन्नता जनता को नसीब नहीं है.करों के भार से ,अपहरण -बलात्कार से,चोरी-डकैती ,लूट-मार से,जनता त्राही-त्राही कर रही है.आज फिर आवश्यकता है -'वराह अवतार' की .वराह=वर+अह =वर यानि अच्छा और अह यानी दिन .इस प्रकार वराह अवतार का मतलब है अच्छा दिन -समय आना.जब जनता जागरूक हो जाती है तो अच्छा समय (दिन) आता है और तभी 'प्रहलाद' का जन्म होता है अर्थात प्रजा का आह्लाद होता है =प्रजा की खुशी होती है.ऐसा होने पर ही हिरण्याक्ष तथा हिरण्य कश्यप का अंत हो जाता है अर्थात शोषण और उत्पीडन समाप्त हो जाता है.

    जवाब देंहटाएं
  3. प्रभावशाली ,
    होली की बधाई !!!
    जारी रहें।

    शुभकामना !!!

    आर्यावर्त

    आर्यावर्त में समाचार और आलेख प्रकाशन के लिए सीधे संपादक को editor.aaryaavart@gmail.com पर मेल करें।

    जवाब देंहटाएं
  4. पाखी को भी होली की शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  5. पाखी को एवं पाखी के स्नेहल माता-पिता को रंगमय उत्साह पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  6. आपको भी होली की ढेरों शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं