सोमवार, जनवरी 14, 2013

महाकुम्भ प्रयाग के संगम तट से

महाकुम्भ की पावन बेला में हम रात्रि में संगम तट का नजारा लेने पहुंचे। वाकई अद्भुत। रात्रि के करीब नौ बजे। एक तरफ तरफ़ रोशनी की लड़ियाँ, उस पर से संगम का मनोहारी दृश्य, अलसाये से नाविक और पक्षियों का झुण्ड। आज मकर संक्रांति पर प्रथम शाही स्नान।

!! आप सभी को मकर संक्रांति और कुम्भ पर्व पर ढेरों शुभकामनायें !!

6 टिप्‍पणियां: