आजकल हम लोगों के विंटर-हालीडे चल रहे हैं। इत्ती ज्यादा ठण्ड पड़ रही है कि घर से बाहर निकलने का मन ही नहीं करता। पर इससे थोड़े ही चलेगा। पिछले दिनों मामा जी को चोट लगी तो उन्हें देखने आगरा गई। और जब आगरा गई तो भला आगरा फोर्ट और ताजमहल को कैसे भूल सकती हूँ।फ़िलहाल इस पोस्ट में आगरा फोर्ट की बातें।
हमारे गाइड ने आगरा फोर्ट के बारे में हमें ढेर सारी बातें बताईं . आगरा फोर्ट को यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल घोषित किया है। इसे लाल किला भी कहा जाता है।
यह फोर्ट चारों तरफ से मजबूत चहरदीवारी से घिरा है, ताकि कोई इस पर अटैक न कर सके। यहीं से कई राजाओं ने शासन किया।
मुगल सम्राट बाबर, हुमायुं, अकबर, जहांगीर, शाहजहां व औरंगज़ेब यहीं रहा करते थे। उन दिनों दिल्ली की बजाय आगरा ही देश की राजधानी थी।
यहीं रहते हुए शाहजहाँ ने अपनी बेगम की याद में ताजमहल भी बनवाया, पर मुझे यह जानकर अच्छा नहीं लगा कि उन्हें उनके बेटे औरंगज़ेब ने इसी फोर्ट में कैद कर लिया।
इसके पास ही विश्व प्रसिद्ध स्मारक ताजमहल भी स्थित है, जिसका दृश्य यहाँ से बहुत सुन्दर लगता है। पर कोहरे के चलते हम यह नहीं देख पाए।
हमें तो यह फोर्ट बहुत अच्छा लगा। मैं और अपूर्वा तो इसे पहली बार देखे।
पर ठण्ड के चलते हमारी हालत ख़राब हो रही थी। उस दिन तो और भी कड़ी ठण्ड थी।इसीलिए जल्दी से हमें वहां से निकलना पड़ा।
यह देखिये, यह दोनों बन्दर भी यहाँ दिख रहे हैं। दोनों ही ठण्ड से सिकुड़ रहे हैं।
आपकी इस पोस्ट की चर्चा 10-01-2013 के चर्चा मंच पर है
जवाब देंहटाएंकृपया पधारें और अपने बहुमूल्य विचारों से अवगत करवाएं
अरे वाह....मेरे निवास शहर आगरा के बारे सुन्दर जानकारी.... लालकिला भी शानदार जगह हैं....|
जवाब देंहटाएंसफ़र हैं सुहाना (हिंदी का एक यात्रा ब्लॉग)
www.safarhainsuhana.blogspot.in
पाखी उसी लाल किले मे सेना का भी एक भाग पर कब्जा है इसलिए भी तुमने पूरा किला नहीं देखा होगा। जहां गेट पर खड़े होकर तुमने फोटो खिंवाया है उसके सामने की सड़क से होकर हम अक्सर जब वहाँ थे आते-जाते रहते थे। पहले टीपी ताजमहल के सामने वाले गार्डेन से भी होकर जाते थे परंतु अब तो वह रास्ता नही रहा। तुम्हारे मामजी अब ठीक होंगे हम उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।
जवाब देंहटाएंडेढ़ दोस्त
हमें तो लालकिला के साथ आगरा की ठंड भी दिखायी पड़ रही है।
जवाब देंहटाएंNice Photos..!!
जवाब देंहटाएंचित्र बोलते हैं। बहुत खुबसूरत फोटोग्राफी। बधाई।
जवाब देंहटाएंआगरा का किला तो वाकई बहुत शानदार है, पर आपसे ज्यादा नहीं पाखी।
जवाब देंहटाएंबहुत खूब अक्षिता जी। आपने तो बैठे-बैठे हमें भी घुमा दिया।।आभार।
जवाब देंहटाएं