शुक्रवार, नवंबर 23, 2012

जाड़े के दिन आए

जाड़े के दिन आरंभ हो गए हैं। सुबह-शाम तो कितनी सारी ठण्ड लगती है। अंडमान में तो जाड़ा बिल्कुल नहीं पड़ता था,हमेशा सम मौसम।

अपूर्वा तो पहली बार जाड़े के दिनों को देख रही है।

धूप होते ही अपूर्वा निकल आती हैं बाहर और फिर मस्ती शुरू।


आप भी देखिये अपूर्वा के फ़ोटोज़।


अब तो दो साल से बड़ी हो गई है।

9 टिप्‍पणियां:

  1. सर्दी से बचाव भी रखो और मेवा अपूर्व के साथ-साथ खुद भी खाओ फिर सर्दी को भूल जाओ।

    जवाब देंहटाएं
  2. स्वेटर के अन्दर दुबकी गुड़िया..

    जवाब देंहटाएं
  3. पर सर्दी से बचकर रहना

    जवाब देंहटाएं
  4. ठंडी से बचकर रहिएगा आप दोनों लोग।

    जवाब देंहटाएं
  5. अपनी मम्मी से कहकर अपूर्वा को काला टीका लगवा दीजिये।

    जवाब देंहटाएं
  6. प्यारी सी गुडिया अपूर्वा को ढेर सारा प्यार।

    जवाब देंहटाएं
  7. दादा जी की तरफ से अपूर्वा बिटिया को खूब सारा प्यार और दुलार। जीवन में खूब तरक्की करो और यश कमाओ।

    जवाब देंहटाएं