मंगलवार, अप्रैल 03, 2012

अक्षिता (पाखी) पहुँची के. जी. II में

चलिए आज आपको एक अच्छी खबर सुनाती हूँ. अब मैं के.जी.-II (प्रेप) में चली गई हूँ. आज स्कूल में मेरा पहला दिन था.बड़ा अच्छा लगा, पर सब कुछ नया. इलाहाबाद में मेरे स्कूल का नाम है- गर्ल्स हाई स्कूल एंड कालेज, इलाहाबाद.
अब आपको अपने स्कूल के बारे में ढेर सारी बातें बताऊन्गी.

10 टिप्‍पणियां:

  1. वाह, नयी ड्रेस तो बहुक प्यारी है।

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत ही सुंदर प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  3. इस बार हम भी स्कूल जाने की तैयारी में हैं...

    जवाब देंहटाएं
  4. वाह, नयी ड्रेस तो बहुत प्यारी है।

    जवाब देंहटाएं