बुधवार, फ़रवरी 08, 2012

वाह..कितना सुन्दर नेचुरल ब्रिज है !!

पिछले दिनों मैं ममा-पापा और अपूर्वा के साथ नील आइलैंड घूमने गई. वहाँ पर एक बीच है-लक्ष्मणपुर बीच. यहाँ पर तो एक बहुत सुन्दर नेचुरल ब्रिज बना हुआ है. इसे देखकर तो मैं बहुत ही प्रसन्न हुई.

यहाँ पर चारों तरफ खूब टूटे हुए कोरल्स बिखरे हुए हैं. लोग बता रहे थे कि सुनामी में यहाँ बहुत नुकसान हुआ.

कुछ कोरल्स और जलीय पौधे तो अभी भी देखे जा सकते हैं.

वाकई यहाँ आकर बहुत अच्छा लगा. आप भी जब कभी अंडमान आयें तो नील आइलैंड जरुर आयें..बहुत मजा आयेगा.

9 टिप्‍पणियां:

  1. अरे वाह! ये नेचुरल ब्रिज तो वाकई बहुत खूबसूरत है... और कोरल्स भी बहुत अच्छे-अच्छे हैं... थैंक्यू पाखी इतनी सुन्दर-सुन्दर फोटो हम सबके साथ शेयर करने के लिए...



    मैंने अभी कुछ देर पहले भी यहाँ टिप्पणी कि थी और वो दिखने भी लगी थी लेकिन फिर कुछ देर बाद देखा तो गायब हो गयी पता नहीं क्यूँ... इसीलिए मैंने दुबारा लिखा पता नहीं ये रहेगी या फिर गायब हो जायेगी...

    जवाब देंहटाएं
  2. बड़े ही सुन्दर और मनोरम चित्र...

    जवाब देंहटाएं
  3. यह जगह तो वाकई बहुत अच्छी लग रही है ....

    जवाब देंहटाएं
  4. वाह अक्षिता जी, बहुत सुन्दर दृश्य दिखाया आपने. यही तो प्रकृति का अजूबा है..शानदार.

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत सुन्दर चित्रण। धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  6. प्रकृति का अनूठा उपहार..खूब मस्ती करें.

    जवाब देंहटाएं
  7. अंडमान में रहते हुए प्राकृतिक और खूबसूरत स्थानों की सैर का अपना ही लुत्फ़ होगा...बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  8. ऐसा रोचक और मजेदार पुल तो हमने पहली बार ही देखा है.

    जवाब देंहटाएं