गुरुवार, जनवरी 26, 2012

प्यारा सा गणतंत्र हमारा


प्यारा-प्यारा देश हमारा.
सारे जग से है ये न्यारा.

कितनी सारी बोली यहाँ पर.
कितनी सारी हैं भाषाएँ.
हम सब सारे मिल-जुल रहते.
मानवता है सार हमारा.

शान कभी न कम हो इसकी.
प्यारा सा गणतंत्र हमारा.
हम बच्चों ने ली है कसम.
चमकेगा ये बनके सितारा.

(यह गीत गणतंत्र दिवस पर आयोजित मेरे स्कूल-फंक्शन के लिए ममा ने तैयार किया है.)

!! गणतंत्र दिवस पर आप सभी को ढेर सारी बधाइयाँ !!

10 टिप्‍पणियां:

  1. आइये हम सभी गणतंत्र के इस जश्न में शामिल हों और भारत को एक समृद्ध राष्ट्र बनायें.
    गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें !! जय हिंद !! जय भारत !!

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत बढ़िया !

    गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
    आज 26 जनवरी है।
    लोग ख़ुश हैं। ख़ुश होने की वजह भी है लेकिन जो लोग आज के दिन भी ख़ुश नहीं हैं उनके पास भी ग़मगीन होने की कुछ वजहें हैं। हमारा ख़ुश होना तब तक कोई मायने नहीं रखता जब तक कि हमारे दरम्यान ग़म के ऐसे मारे हुए मौजूद हैं जिनका ग़म हमारी मदद से दूर हो सकता है और हमारी मदद न मिलने की वजह से वह उनकी ज़िंदगी में बना हुआ है।
    हमारे अंदर अनुशासन की भावना बढ़े, हम ख़ुद को अनुशासन में रखें और किसी भी परिस्थिति में शासन के लिए टकराव के हालात पैदा न करें।
    जो लोग आए दिन धरने प्रदर्शन करते हुए शासन और प्रशासन से टकराते रहते हैं, उन्हें 26 जनवरी पर यह प्रण कर लेना चाहिए कि अब वे देश के क़ानून का सम्मान करेंगे और किसी अधिकारी से नहीं टकराएंगे बल्कि उनका सहयोग करेंगे।
    टकराकर देश को बर्बाद न करें।
    लोग अंग्रेज़ो से टकराए तो वे देश से चले गए और आज बहुत से लोग यह कहते हुए मिल जाएंगे कि देश में आज जो असुरक्षा के हालात हैं, ऐसे हालात अंग्रेज़ों के दौर में न थे।
    कहीं ऐसा न हो कि फिर टकाराया जाए तो देश और गड्ढे में उतर जाए।
    सो प्लीज़ हरेक आदमी यह भी प्रण करे कि अब हम क्रांति टाइप कोई काम नहीं करेंगे।
    जो राज कर रहा है, उसे राज करने दो।
    एक जाएगा तो दूसरा आ जाएगा।
    अपना भला हमें ख़ुद ही सोचना है।

    सादर ,

    Read entire message :
    प्लीज़ क्रांति न करे कोई No Revolution
    http://www.ahsaskiparten.blogspot.com/2012/01/no-revolution.html

    जवाब देंहटाएं
  3. शान कभी न कम हो इसकी.
    प्यारा सा गणतंत्र हमारा.
    हम बच्चों ने ली है कसम.
    चमकेगा ये बनके सितारा.

    ..bahut sundar bal geet..badhai.

    जवाब देंहटाएं
  4. People don’t remember,
    But I have it in my mind,
    My Indian flag
    Keep it always on top,
    Happy Republic day..आपको और समस्त मित्रों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  5. सुन्दर सी कविता, शुभकामनायें आपको भी..

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत प्यारी रचना..
    सस्नेह

    जवाब देंहटाएं
  7. प्यारी और सुन्दर रचना ...

    जवाब देंहटाएं
  8. गणतंत्र...जनतंत्र..मुबारक हो !!

    जवाब देंहटाएं
  9. गणतंत्र की जय हो..चुनावों में अपना मताधिकार सोच-समझकर इस्तेमाल करें.

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत अच्छी अभिव्यक्ति । मेरे पोस्ट पर आकर मुझे प्रोत्साहित करें । धन्यवाद ।

    जवाब देंहटाएं