शनिवार, सितंबर 24, 2011

चाचू का जन्मदिन आया..

आज मेरे चाचू का जन्मदिन है. चाचू का नाम श्री अमित कुमार है. उनका एक ब्लॉग भी है- युवा-मन. चाचू इलाहाबाद में रहकर सिविल-सर्विसेज की तैयारी कर रहे हैं. मैंने तो आज सबसे पहले चाचू को हैपी बर्थ-डे विश किया. चाचू तो बहुत प्यारे हैं. मेरे लिए खूब चाकलेट और बैलून भेजते रहते हैं. यह फोटो तब की है, जब मेरी सिस्टर तान्या पैदा हुई थी और चाचू मिलने आए थे.


चाचू के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यह परिचय पढ़ें-




अमित कुमार यादव : 24 सितम्बर, 1986 को तहबरपुर, आजमगढ़ (उ.प्र.) के एक प्रतिष्ठित परिवार में श्री राम शिव मूर्ति यादव एवं श्रीमती बिमला यादव के सुपुत्र-रूप में जन्म। आरंभिक शिक्षा बाल विद्या मंदिर, तहबरपुर-आजमगढ़, आदर्श जूनियर हाई स्कूल, तहबरपुर-आजमगढ़, राष्ट्रीय इंटर कालेज, तहबरपुर-आजमगढ़ एवं तत्पश्चात इलाहाबाद वि.वि. से 2007में स्नातक और इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) से 2010 में लोक प्रशासन में एम.ए.। फ़िलहाल अध्ययन के क्रम में इलाहाबाद और प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी।

अध्ययन और लेखन अभिरुचियों में शामिल. सामाजिक-साहित्यिक-सामयिक विषयों पर लिखी पुस्तकें और पत्र-पत्रिकाएं पढने का शगल, फिर वह चाहे प्रिंटेड हो या अंतर्जाल पर। तमाम पत्र-पत्रिकाओं , पुस्तकों/संकलनों एवं वेब-पत्रिकाओं, ई-पत्रिकाओं और ब्लॉग पर रचनाएँ प्रकाशित। वर्ष 2005 में 'आउटलुक साप्ताहिक पाठक मंच' का इलाहाबाद में गठन और इसकी गतिविधियों के माध्यम से सक्रिय। जुलाई-2006 में प्रतिष्ठित हिंदी पत्रिका 'आउटलुक' द्वारा एक प्रतियोगिता में पुरस्कृत, जो कि शैक्षणिक गतिविधियों से परे जीवन का प्रथम पुरस्कार। ब्लागिंग में भी सक्रियता और सामुदायिक ब्लॉग "युवा-मन" (http://yuva-jagat.blogspot.com) के माडरेटर। 21 दिसंबर 2008 को आरंभ इस ब्लॉग पर 250 के करीब पोस्ट प्रकाशित और 101 से ज्यादा फालोवर।





(चित्र में : हिंदी भवन, दिल्ली में 'हिंदी साहित्य निकेतन', परिकल्पना डाट काम, और नुक्कड़ डाट काम द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ब्लॉगर सम्मलेन में उत्तरांचल के तत्कालीन मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल 'निशंक', वरिष्ठ साहित्यकार डा. रामदरश मिश्र, डा. अशोक चक्रधर इत्यादि द्वारा मेरे लिए 'श्रेष्ठ नन्हीं ब्लागर' सम्मान ग्रहण करते चाचू अमित कुमार यादव)

!! चाचू को जन्मदिन पर खूब बधाई और प्यार !! आप भी चाचू को शुभकामना दीजिएगा !!

16 टिप्‍पणियां:

  1. आपके चाचू को जन्मदिन पर खूब बधाई

    जवाब देंहटाएं
  2. paakhi bitiya aapke chaachu ko aapke dure chaachu akhtar khan akela ki traf se mubarkbad khuda unko jldi hi sfl kre .aamin .akhtar khan akela kota rajasthan

    जवाब देंहटाएं
  3. आपके चाचाजी को जन्मदिन की बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  4. आपके चाचाजी को जन्मदिन की बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  5. हाँ पाखी
    मैंने भी उनको बधाई दी !!

    जवाब देंहटाएं
  6. आपके चाचाजी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  7. आपके चाचू को शुभाशीष...

    जवाब देंहटाएं
  8. आपके चाचाजी को जन्मदिन की बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  9. आपके चाचू को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई ..

    जवाब देंहटाएं
  10. पाखी आप अपने चाचू को मेरी ओर से भी जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामना दे दीजियेगा...

    जवाब देंहटाएं
  11. शक्ति-स्वरूपा माँ आपमें स्वयं अवस्थित हों .शुभकामनाएं.

    जवाब देंहटाएं
  12. पाखी... आप अपने चाचू को मेरी ओर से भी जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामना दे

    जवाब देंहटाएं
  13. आपके चाचू को हार्दिक शुभ कामनाएं एवं अभिनन्दन !!!

    जवाब देंहटाएं
  14. पाखी आप अपने चाचू को मेरी ओर से भी जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामना दे दीजियेगा...

    जवाब देंहटाएं
  15. आपने फोटुयें भी सुन्दर लगाई हैं..

    जवाब देंहटाएं
  16. अमित जी के व्यक्तित्व और कृतित्व से परिचय के लिए आभार. दिलचस्प व्यक्ति हैं आपके चाचू अमित जी.

    जवाब देंहटाएं