शुक्रवार, सितंबर 30, 2011

अक्षिता की सिस्टर अपूर्वा 11 माह की


मेरी सिस्टर अपूर्वा (तन्वी) 27 अक्तूबर को पूरे 11 महीने की हो गई. अब तो वह घुटने के बल घर में खूब दौड़ लगाती है. ममा-पापा और मेरी ऊँगली पकड़कर भी दौड़ती है. मुझे तो विश्वास ही नहीं होता कि तन्वी इत्ती जल्दी से बड़ी हो गई. अपनी बोली में ढेर सारी बातें करती रहती है. अब तो लगता है जल्द ही अच्छे से सब कुछ समझने और बोलने लगेगी. अगले महीने तो उसका पहला हैपी बर्थ-डे है. मैं तो अभी से सोचकर बहुत खुश हूँ.
आप भी अपूर्वा (तन्वी) को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद दीजियेगा !!

14 टिप्‍पणियां:

  1. तान्या को हमारी तरफ से ढेर सारा प्यार और उपहार भी मिलेगा.

    जवाब देंहटाएं
  2. तन्वी को खूबसारे आशीर्वाद व शुभकामनाएँ|

    जवाब देंहटाएं
  3. तन्वी को खूबसारे आशीर्वाद व शुभकामनाएँ|

    जवाब देंहटाएं
  4. तन्वी को मेरी तरफ से ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद ..

    जवाब देंहटाएं
  5. अरे वाह...तन्वी तो बिलकुल पाखी की हम-शक्ल है! हमें भी तन्वी के जन्म दिन का बेसब्री से इंतज़ार है!!

    जवाब देंहटाएं
  6. Tanvi bitiya ko khoob sara pyar aur dheron ashirwad!n ashirwad!

    जवाब देंहटाएं
  7. तन्वी को ढेर सारा प्यार और पाखी को भी

    जवाब देंहटाएं
  8. अरे वाह त्न्वी तो बडी प्यारी लग रही हॆ..नजर ना लगे...........

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत बधाई और प्यार ..

    जवाब देंहटाएं
  10. तन्वी को शुभकामनाएं. ऐसे ही बड़ी होती रहें और हर दिन कुछ सीखती रहें.

    जवाब देंहटाएं
  11. आपने फोटुयें भी सुन्दर लगाई हैं..ममा से कहकर 'काला टीका' भी तो लगायें. बड़ी प्यारी लग रही है तन्वी.

    जवाब देंहटाएं
  12. तब तो मिठाई मिलनी चाहिए..तन्वी को शुभाशीष.

    जवाब देंहटाएं