सोमवार, मार्च 07, 2011

पाखी बनी परी...आसमां की सैर करने चलेंगें क्या !!


पिछले दिनों अपने स्कूल के एक प्रोग्राम में मैं परी (Angel) बनी .

परियों की तरह दो-दो पंख ..

और सर पर खूबसूरत ताज.

मेरा मन तो आसमां में उड़ने का भी कर रहा है.

आप भी इस नन्हीं परी के साथ आसमां की सैर करने चलेंगें क्या !!

35 टिप्‍पणियां:

  1. अरे वाह परी ,आपने तो अपने जादू के डंडे को घुमाया ही नहीं -ज़रा घुमा कर तो दिखाईये !

    जवाब देंहटाएं
  2. अरे वाह , हमारी पाखी बिटिया तो सुन्दर परी बन गई.
    ताज भी,पर भी और परियों वाली छड़ी भी वाह वाह बहुत बहुत अच्छी लग रही है हमारी बिटिया.
    ख़ुश रहो बेटा.

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत किताबें पढने लगी हो अभी से .....दादी माँ ):

    परी बन कोई इनाम विनाम भी जीता या नहीं .....?

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत अच्छी लग रही हो पाखी.
    बहुत बढ़िया.

    जवाब देंहटाएं
  5. ये तो सचमुच की पारी लग रही है ... जादू कर के हमारे पास आ जाओ ....

    जवाब देंहटाएं
  6. पाखी बेटा, परी तो आप हो हीं...बनना क्या?
    आप इसी तरह हम लोगों को घुमाते रहो...पापा मम्मी के साथ तो मै भी बचपन में घुमा हूँ मगर परी के साथ पहली बार घुमा....मज़ा आ गया !!

    जवाब देंहटाएं
  7. अरे वाह , हमारी पाखी बिटिया तो सुन्दर परी बन गई| धन्यवाद|

    जवाब देंहटाएं
  8. सचमुच की परी लग रही हो पाखी बिटिया...शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  9. पांखी नन्ही सुंदर परी

    जवाब देंहटाएं
  10. पांखी नन्ही सुंदर परी

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत सुन्दर लग रही हो.....

    जवाब देंहटाएं
  12. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आप सभी को बधाई और शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  13. यह परी तो बहुत खूबसूरत लग रही है. हम भी आपके साथ आसमां की सैर करेंगें.

    जवाब देंहटाएं
  14. यह परी तो बहुत खूबसूरत लग रही है. हम भी आपके साथ आसमां की सैर करेंगें.

    जवाब देंहटाएं
  15. जरुर चलेंगे अपनी प्यारी सी नन्हीं पाखी-परी के साथ.

    जवाब देंहटाएं
  16. जरुर चलेंगे अपनी प्यारी सी नन्हीं पाखी-परी के साथ.

    जवाब देंहटाएं
  17. @ Arvind Uncle,

    लीजिये घुमा दिया..अब बताइए आपको मैजिक से क्या ला दूँ.

    जवाब देंहटाएं
  18. @ Kunwar Dada ji,
    @ Yashvant Uncle,
    @ Bhakuni Uncle,
    @ Sada Aunty,
    @ Patali Uncle,

    बस ऐसे ही आपका प्यार और आशीष मिलता रहे, अच्छा लगता है.

    जवाब देंहटाएं
  19. @ Hir Aunty,

    आपकी फोटो और कविता ममा-पापा वाले पेज के अपोजिट ही छपी थी, फिर कैसे बच पाती आप मेरी निगाहों से. ..इनाम-विनाम तो स्कूल वालों ने रखा ही नहीं था. रखता तो जरुर पाती.

    जवाब देंहटाएं
  20. @ Digambar Uncle,

    जादू की छड़ी घुमाकर आपके पास आ तो जाउंगी, पर मुझे कहाँ-कहाँ घुमायेंगें, यह तो बताइए.


    @ Ali Uncle,

    देखा, परी के साथ घूमने का मौका कित्ते दिनों बाद मिलता है..हा..हा..हा..

    जवाब देंहटाएं
  21. @ Kailash Dada ji,
    @ Ram Avatar Dada ji,
    @ Pravin Uncle,
    @ Chinmayee,



    Thanks for liking..love.

    जवाब देंहटाएं
  22. @ Ravi Uncle,

    मैं भी इस परी से मिलकर आती हूँ.

    जवाब देंहटाएं
  23. @ Shyama Uncle,

    तो जल्दी से तैयार हो जाइये..अभी जादू की छड़ी घुमती हूँ.

    जवाब देंहटाएं
  24. @ Amit Chachu,

    तो जल्दी से तैयार हो जाइये..अभी जादू की छड़ी घुमाती हूँ.

    जवाब देंहटाएं
  25. वाह पाखी, नन्हीं परी बनकर तो बड़ी प्यारी लग रही हो. अब जादू की छड़ी घुमाकर दादा-दादी के पास जल्दी से आ जाओ. पाखी और तन्वी को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद.

    जवाब देंहटाएं
  26. वाह पाखी, नन्हीं परी बनकर तो बड़ी प्यारी लग रही हो. अब जादू की छड़ी घुमाकर दादा-दादी के पास जल्दी से आ जाओ. पाखी और तन्वी को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद.

    जवाब देंहटाएं
  27. "मेरे घर आई एक नन्ही परी"
    ए नन्ही परी आओ चलें आसमां की सैर करने.
    मन इतना उड़े आसमां में कि छा जाओ आसमां पर इन्द्रधनुष बन के.

    जवाब देंहटाएं
  28. भला ऐसा सु-अवसर भी कोई छोड़ता है. हम तो तैयार हैं पाखी जी.

    जवाब देंहटाएं
  29. वैसे आप सचमुच की परी लग रही हैं.

    जवाब देंहटाएं