रविवार, फ़रवरी 27, 2011

अपूर्वा (तन्वी) हुई चार माह की

आज मेरी सिस्टर अपूर्वा (तन्वी) आज पूरे चार माह की हो गई. आज तो संडे भी था, सो पूरे दिन धमाल. अब तो अपूर्वा (तन्वी) मेरे बाल पकड़कर भी खींचने लगी है और मुस्कुराती अलग से है.
अपूर्वा (तन्वी) को चार माह की होने पर दीदी की तरफ से ढेर सारी बधाई और प्यार...आप लोग तो अपना प्यार और आशीर्वाद देंगे ही !!

24 टिप्‍पणियां:

  1. सच में, देखें तो कितनी बड़ी हो गई तन्वी बिटिया...

    जवाब देंहटाएं
  2. @ Pravin Uncle,

    कल नेट की स्पीड स्लो होने के कारण फोटो लोड नहीं हो पाई थी, अब कर दी है.

    जवाब देंहटाएं
  3. @ Samir Uncle,

    अब फोटो लोड कर दी है, अब देख सकते हैं कि कित्ती बड़ी हो गई.

    जवाब देंहटाएं
  4. पाखी की बहना भी प्यारी!
    तन्वी की बहना भी प्यारी!
    --
    प्यार बढ़ रहा है दोनों में!
    पक्की होती इनकी यारी!

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत प्यारी लग रही है तन्वी तो :)
    उसे ढेर सारा प्यार .

    जवाब देंहटाएं
  6. बस तैयार हो जाओ अब बडी हो गयी है तुम्हारी पिटाई करने को। आशीर्वाद दोनो को।

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत सुन्दर फोटोस है ...कितनी प्यारी लग रही है तन्वी :)

    जवाब देंहटाएं
  8. अब तो तन्वी बड़ी हो रही है. बड़ा मजा आता होगा खेलने में..प्यार.

    जवाब देंहटाएं
  9. अब तो तन्वी बड़ी हो रही है. बड़ा मजा आता होगा खेलने में..प्यार.

    जवाब देंहटाएं
  10. पाखी और तन्वी की प्यारी सी फोटो देखकर अच्छा लगा. जल्दी से बड़ी हो जाओ दोनों. दादा जी की तरफ से ढेर सारा प्यार और आशीष.

    जवाब देंहटाएं
  11. तन्वी तो वाकई बड़ी हो गई और पाखी भी तो...शुभकामनायें और प्यार.

    जवाब देंहटाएं
  12. फोटो भी तो लाजवाब है...प्यार आ गया आप दोनों पर.

    जवाब देंहटाएं
  13. अब तो तन्वी मेरे बाल पकड़कर भी खींचने लगी है और मुस्कुराती अलग से है...so cute baby.

    जवाब देंहटाएं
  14. हम ही बधाई देने में पीछे रह गए...हाजिर हैं.

    जवाब देंहटाएं
  15. आप दोनों को जल्द ही इक साथ दौड़ना देखना चाहते हैं..

    जवाब देंहटाएं
  16. @ Ravi Uncle,

    आपकी कविता तो प्यारी लगी...

    @ Mukesh Uncle,

    हूँ..लगता तो है.

    जवाब देंहटाएं
  17. @ Yashvant Uncle,
    @ Anushka,
    @ Dindayal Uncle ji,
    @ Raghav Uncle,

    धन्यवाद. आपके प्यार के लिए आभार और आपको भी तन्वी और पाखी का प्यार.

    जवाब देंहटाएं
  18. @ Kapila Dadi ji,

    बाल तो अभी से खींचने लगी है..हा..हा..हा..

    जवाब देंहटाएं
  19. @ Shabd-Sahitya,

    हाँ, खूब मजा आता है...सोच रही हूँ, थोड़ी सी बड़ी और हो जाय.

    @ Shahroz Aunty,

    Thanks..& Love.

    जवाब देंहटाएं
  20. @ Dada ji,

    बस ऐसे ही आपका प्यार और आशीष मिलता रहे, फिर हम दोनों जल्दी से बड़े हो जायेंगें.

    जवाब देंहटाएं