मंगलवार, सितंबर 14, 2010

हिंदी का सम्मान करें...


आज हिंदी दिवस है. तमाम त्यौहारों के बारे में तो पता चलता ही रहता है, पर इसके बारे में जानकर अच्छा लगा. पापा ने बताया कि संविधान सभा द्वारा 14 सितंबर, 1949 को सर्वसम्मति से हिंदी को संघ की राजभाषा घोषित किया गया था, तब से हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है. मुझे तो हिंदी में बात करना बहुत अच्छा लगता है. हम लोगों के स्कूल में भी अंग्रेजी और हिंदी दोनों सिखाई जाती है. हिंदी तो अपनी मातृभाषा है, इसलिए इसका सम्मान करना चाहिए. हिंदी दिवस पर आप सभी को ढेरों बधाइयाँ और प्यार !!

36 टिप्‍पणियां:

  1. हिंदी दिवस पर हार्दिक बधाई और ढेरों शुभकामनाये....
    जय हिंद जय हिंदी

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत अच्छी प्रस्तुति. आपको भी हिंदी दिवस पर हार्दिक बधाई

    जवाब देंहटाएं
  3. सुन्दर ब्लोग और सुन्दर भावों की प्रस्तुति...

    पाखी को पंख मिलें
    मिले दशों दिशाओं का आयाम
    सूरज चंदा राह दिखायें
    बादल सदा चले बाहें थाम

    हिन्दी दिवस की शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  4. हिन्दी दिवस की बहुत बहुत बधाई !

    जवाब देंहटाएं
  5. नन्ही पाखी आपको भी हिंदी दिवस की शुभकामनायें |

    जवाब देंहटाएं
  6. दिल को छूने वाली बात
    जय हिंद जय हिंदी

    जवाब देंहटाएं
  7. बेनामी14 सितंबर, 2010

    हिंदी दिवस पर हार्दिक बधाई...........

    जवाब देंहटाएं
  8. मुझे लाइन बहुत अच्छी लगी और अपने होम पेज पर लगा ली है

    जवाब देंहटाएं
  9. pakhi beta ko bhi bahut bahut badhai aur dheroon pyar.
    pakhi to pakhi jaise hi
    bas kam uska kewal fudkana
    aur apni pyaari si muskaan se
    sabhi ke dil me hai bas jaana.
    poonam aunty

    जवाब देंहटाएं
  10. पाखी बिटिया आपको भी बहुत सारा स्नेह और आशीर्वाद. यह अंग्रेजों की चाल थी कि भारतीय अंग्रेजी भाषा को हिंदी से ज्यादा महत्त्व दें ताकि वह हम पर राज कर सके.और वे लगभग अपनी चाल में कामयाब हो ही गए.
    आज भी हम भारतीय अंग्रेजी का प्रयोग करने में अपनी शान समझते हैं.
    एक महत्वपूर्ण बात "आप जिस पद्धत्ति में शिक्षा ग्रहण कर रही हैं वह Lord Macaulay ने दिया था. यह वही शख्स है जिसने २ फ़रवरी १८३५ में ब्रिटिश पार्लियामेंट में यह कहा था कि मैने भारत में हर जगह घूम घूम कर देखा कहीं भी एक गरीब नहीं है इसका कारण है कि वे अपनी संस्कृति पर गर्व करते हैं. यदि हमें उन पर राज करना है तो वे हमारी भाषा को अपनी भाषा से उच्च माने."

    जवाब देंहटाएं
  11. मातृभाषा हिन्दी की जय हो...

    जवाब देंहटाएं
  12. प्यारी प्यारी बिटिया कह रही है तो मानना ही पडेगा :)

    जवाब देंहटाएं
  13. सुन्दर भावों की प्रस्तुति
    हिंदी दिवस पर हार्दिक बधाई और ढेरों शुभकामनाये.....

    जवाब देंहटाएं
  14. आप तो ब्लॉग लिख कर हिन्दी के सेवा पहले से कर रही हैं।

    जवाब देंहटाएं
  15. हमें भी आपकी तरह हिंदी बहुत अच्छी लगती है । हिंदी दिवस की शुभकामनायें ।

    जवाब देंहटाएं
  16. बेटू...इत्ती बड़ी बात..इत्ती से उमर में...ये तो हमारी बिटिया पाखी ही कर सकती है!!


    हिन्दी के प्रचार, प्रसार में आपका योगदान सराहनीय है. हिन्दी दिवस पर आपका हार्दिक अभिनन्दन एवं साधुवाद!!

    जवाब देंहटाएं
  17. बहुत सुन्दर और शानदार रचना ! हिंदी दिवस की शुभकामनायें!

    जवाब देंहटाएं
  18. पाखी जी उम्दा चर्चा की है हिंदी पर..... बधाई हो पाखी जी

    जवाब देंहटाएं
  19. बढ़िया प्रस्तुति,

    यहाँ भी पधारें :-
    अकेला कलम...

    जवाब देंहटाएं
  20. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  21. पाखी बिटिया को भी हिंदी-दिवस की शुभकामनायें.साथ ही साथ आज के दॆनिक ’हिन्दुस्तान’ में भी इस ब्लाग की चर्चा हुई हॆ-उसके लिए भी अलग से बंधाई.इसी तरह से अपने माता-पिता का नाम रॊशन करती रहो.

    जवाब देंहटाएं
  22. @ मोहिन्दर कुमार अंकल,

    अले, आपने तो प्यारी सी कविता भी लिख दी...अच्छी लगी.

    जवाब देंहटाएं
  23. @ Poonam Aunty,

    सही कहा आपने..मुझे तो फुदकना बहुत अच्छा लगता है.

    जवाब देंहटाएं
  24. @ Roshni Aunty,

    अच्छी जानकारी दी आपने...पर मुझे तो हिंदी भाती है.

    जवाब देंहटाएं
  25. @ Samir Uncle ji,

    आखिर सबसे अच्छे वाले अंकल जी से भी तो कुछ सीखा है...

    जवाब देंहटाएं
  26. @ रवि अंकल,

    आप तो हम बच्चों की खूब प्यारी-प्यारी चर्चा करते हैं. इसके लिए आपको ढेर सारा प्यार और आभार.

    जवाब देंहटाएं
  27. @ रानी विशाल आंटी,

    अनुष्का के ब्लॉग पर पहली बार गई..बहुत अच्छा लगा. इसे साइड-बार में भी लगा देती हूँ.

    जवाब देंहटाएं
  28. @ पराशर अंकल,
    इस जानकारी के लिए आभार. मैंने भी आज हिंदुस्तान की वेबसैट पर देखा...सब आप लोगों का आशीर्वाद और प्यार है.

    जवाब देंहटाएं
  29. आप सभी लोगों को यह पोस्ट अच्छी लगी ना...इसके लिए आप सभी को ढेर सारा प्यार और आभार. अपना आशीष यूँ ही देते रहिएगा.

    जवाब देंहटाएं
  30. बड़ी ऊँची बात कही पाखी बिटिया ने ...इसका सभी को ख्याल रखना होगा.

    जवाब देंहटाएं
  31. आजकल के बच्चे काफी स्मार्ट हो गए हैं...अच्छी बात कही...आशीर्वाद.

    जवाब देंहटाएं
  32. भला पाखी की बात कौन टाल सकता है..सार्थक सन्देश.

    जवाब देंहटाएं