बुधवार, अगस्त 18, 2010

मायाबन्दर की सैर...

पिछले दिनों मैं ममा-पापा के साथ मायाबंदर घूमने गई। यह उत्तरी-मध्य अंडमान जिले का मुख्यालय भी है. हम लोग यहाँ पर मायाबंदर स्थित गेस्ट-हॉउस में टिके. इसके सामने ही एविस आइलैंड है. मैंने तो अपनी टेलिस्कोप से इसे देखा, बड़ा खूबसूरत लगा.-
आप भी तो इसे देखें. मैंने सोचा कि यहाँ बोट से घूमने जायेंगे, पर बारिश ने सब गड़बड़ कर दिया.
फिर सीढियों से हम नीचे गए, जहाँ समुद्र का पानी हमसे काफी नजदीक था. किनारे-किनारे बड़े-बड़े पत्थर थे.
मैंने तो खूब मस्ती की वहाँ....अभी तो बहुत कुछ बताना है. अगली पोस्ट में भी बताउंगी !!

30 टिप्‍पणियां:

  1. वाह पाखी बिटिया
    हम भी आपके साथ घुमने निकल पड़े आपके ब्लॉग पर

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुन्दर प्रस्तुति| धन्यवाद्|

    जवाब देंहटाएं
  3. ये तो बड़ा अच्छा लग रहा है पाखी ।
    और फोटो भी दिखाओ।

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत अच्छा लगा चित्र देखकर

    जवाब देंहटाएं
  5. vaah pakhi...per aapki sabse achi photo to last vali hai...bahut achi lagi...

    जवाब देंहटाएं
  6. बेनामी18 अगस्त, 2010

    waah paakhi, mujhe to ab lagta hai ki jaldi hi wahan aana padega....
    itni khubsurat jaghein....
    thankz paakhi agar wahan kabhi na aa saka to tumhare ye photos hi meri yaadon ka hissa banenge....

    जवाब देंहटाएं
  7. पाखी बिटिया, एक बार हम भी आयेंगे घूमने।

    जवाब देंहटाएं
  8. अगर पाखी मैं भी पाखी होता उड़के आ जाता तुम्हारे पास
    साथ घूमता साथ टहलता दोनों मस्ती करते खूब
    और मैं ...
    और मैं ...
    और मैं श्याम को घर आ जाता ...!!!

    मायाबन्दर तो दिखाया ही नहीईईइ ????????

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत अच्छी सैर कराई आपने।

    जवाब देंहटाएं
  10. Get your book published.. become an author..let the world know of your creativity or else get your own blog book!


    www.hummingwords.in

    जवाब देंहटाएं
  11. सुंदर प्रस्तुति!

    हिन्दी हमारे देश और भाषा की प्रभावशाली विरासत है।

    जवाब देंहटाएं
  12. @ रवि अंकल,
    मन को रोकिये नहीं अंकल जी, कभी घूमने जरुर आइये.

    जवाब देंहटाएं
  13. @ दराल दादा जी,

    अगली पोस्ट में और भी फोटो है ...आपको पसंद आयेंगीं.

    जवाब देंहटाएं
  14. @ Shekhar Uncle,

    आप आओगे और जरुर आओगे...

    जवाब देंहटाएं
  15. @ प्रवीण अंकल,

    जरुर आयें और मुझसे भी तो मिलिएगा यहाँ.

    जवाब देंहटाएं
  16. @ धर्म सिंह अंकल,

    ..तो चिड़िया बनकर उड़ आइये ना. अभी तो और पोस्ट मायाबंदर पर आयेंगीं..देखते रहें.

    जवाब देंहटाएं
  17. @ Humming worlds Publishers,

    मैं बड़ी हो जाउन्गीं तो मेरी भी बुक पब्लिश करना आप..

    जवाब देंहटाएं
  18. आप सभी को मायाबंदर की सैर अच्छी लगी ना... अभी इस पर और पोस्टें बाकी हैं...

    जवाब देंहटाएं
  19. वाकई, आपके साथ बैठे-बैठे हम लोग भी अंडमान के स्थलों की खूबसूरत सैर कर रहे हैं..एक से बढ़कर एक चित्र..मनभावन.

    जवाब देंहटाएं
  20. खूब सैर हो रही है...शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  21. सैर कर दुनिया की गाफिल, जिंदगानी फिर कहाँ.
    जिंदगानी गर रही तो नौजवानी फिर कहाँ...

    खूब घूमिये पाखी जी.और ज्ञान भी अर्जित कीजिये....बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  22. चित्र तो मनमोहक हैं..

    जवाब देंहटाएं
  23. पाखी, मायाबंदर में मायावी बन्दर दिखा की नहीं...

    जवाब देंहटाएं
  24. आपकी फोटो तो लाजवाब..बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  25. @ Bhanvar uncle,

    यहाँ तो मैंने आज तक बन्दर नहीं देखे...

    जवाब देंहटाएं
  26. मनभावन होने के कारण
    "सरस पायस" पर हुई "सरस चर्चा" में
    प्यारी-प्यारी इस चर्चा में प्यार बहुत है
    !

    शीर्षक के अंतर्गत
    इस पोस्ट की चर्चा की गई है!

    जवाब देंहटाएं