बुधवार, जून 16, 2010

पाखी की पेंटिंग..बढ़िया है ना !!

इस संडे को मैंने एक पेंटिंग बनाई. उसमें ढेर सारे रंग भरें-काले, पीले, नीले, लाल और भी कई. अब आप बताइए कि आपको कैसी लगी मेरी यह पेंटिंग...बढ़िया है ना !!

30 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत ही सुन्दर पेन्टिंग बनाई है!! शाबास!

    जवाब देंहटाएं
  2. khub sundar penting banai aapne... pichhla bhi sab dekh. sanju ke mn ko khub bhaya.

    जवाब देंहटाएं
  3. एकदम मॉडर्न पेंटिंग ।
    बहुत बढ़िया ।

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सुन्दर पाखी जी
    आपमें और कौन कौन सी प्रतिभाएँ हैं

    जवाब देंहटाएं
  5. bahut sundar painting bachche...khub aage badho...

    जवाब देंहटाएं
  6. एकदम गजब की पेंटिंग! वाह भई वाह!!

    जवाब देंहटाएं
  7. वाह , पाखी बिटियाँ तो मॉडर्न पेंटिंग कर रही है , बहुत आशीश और भविष्य की शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  8. जैसा मन वैसा दिखता है..
    पेंटिंग गज़ब बनाई है..
    पाखी बिटिया तुम विदुषी..
    ये कला कहाँ से पाई है...

    जवाब देंहटाएं
  9. गज़ब पाखी..मान गए आपकी रचनात्मकता को..शत-शत बधाई !!

    जवाब देंहटाएं
  10. बढ़िया ही नहीं बल्कि बहुत बढ़िया है..मुबारकवाद.

    जवाब देंहटाएं
  11. वाह पाखी, इस बार तो कुछ हटकर रही ये पेंटिंग...आप पर माँ सरस्वती मेहरबान हैं.

    जवाब देंहटाएं
  12. ..और हाँ, पाखी के हाथों के हुनर को नजर न लगे. ममा से कहकर काला धागा बँधवा लेना.

    जवाब देंहटाएं
  13. @ Samir Uncle ji,

    ..चलिए आपने सबसे पहले शाबासी दे दी तो मान लेती हूँ कि यह पेंटिंग अच्छी बनी है.

    जवाब देंहटाएं
  14. @ Sanjukranti Uncle ji,

    आप पहली बार हमारे ब्लॉग पर आए हैं और पोस्टों को पसंद भी किया है...अब अपना स्नेह देने के लिए हरदम आते रहिएगा.

    जवाब देंहटाएं
  15. @ M Verma Uncle ji,

    ..लगता है आप मुझे कोई प्यारा सा पुरस्कार देने वाले हैं, तभी पूछ रहे हैं.

    जवाब देंहटाएं
  16. @ दीनदयाल शर्मा अंकल जी,

    ...मम्मी-पापा से !!

    जवाब देंहटाएं
  17. @ Shyama Uncle,

    आप कह रहे हैं तो जरुर बंधवा लूंगी.

    जवाब देंहटाएं
  18. अद्वितीय!
    --
    इसमें तो अखिल ब्रह्मांड के दर्शन हो रहे हैं!
    --
    पाखी जी,
    इस रंजना से तो आपने मुझे सब कुछ दिखा दिया!

    जवाब देंहटाएं
  19. saare rang bhar diye tumne....:)
    bhagwan kare teree jindagi me bhi aise saare saptrangi rahe........

    god bless baby!!

    जवाब देंहटाएं
  20. बेनामी18 जून, 2010

    कोई जवाब नहीं....अतिसुन्दर.

    जवाब देंहटाएं
  21. ha.....ha.....ha.....ha.....ha.....
    very.........good..........

    जवाब देंहटाएं
  22. बेनामी19 जून, 2010

    पेंटिंग तो बहुत ही सुन्दर है... बिलकुल मॉडर्न आर्ट :)

    जवाब देंहटाएं
  23. मनभावन होने के कारण
    "सरस पायस" पर हुई "सरस चर्चा" में
    इन्हें देख मन गाने लगता!
    शीर्षक के अंतर्गत
    इस पोस्ट की चर्चा की गई है!

    जवाब देंहटाएं
  24. बढ़िया ही नहीं बल्कि बहुत बढ़िया

    जवाब देंहटाएं
  25. @ रवि अंकल ,

    सरस पायस पर जाकर देखा..मनभावन लगा. 'पाखी की दुनिया ' की चर्चा अच्छी लगी. अपना आशीर्वाद बनाये रहें.

    जवाब देंहटाएं
  26. आप सभी को मेरी यह पेंटिंग पसंद आई..है ना मजेदार. बस अपना प्यार और आशीष यूँ ही बरसाते रहें इस नन्हीं सी गुडिया पर.

    जवाब देंहटाएं